{"_id":"694704c4aa11a3571100a914","slug":"sk-warriors-defeated-tigers-by-98-runs-badaun-news-c-123-1-bdn1010-153205-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: एसके वॉरियर्स ने टाइगर्स को 98 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: एसके वॉरियर्स ने टाइगर्स को 98 रन से हराया
विज्ञापन
विजयी टीम के साथ एसके कॉलेज का स्टाफ। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
बदायूं। श्रीकृष्ण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सब जूनियर वर्ग का फाइनल क्रिकेट मैच एसके वॉरियर्स और एसके टाइगर्स के बीच खेला गया। कांटेदार टक्कर के बीच एसके वॉरियर्स की टीम विजेता रही। इस टीम ने एसके टाइगर्स के 117 रन के मुकाबले 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस तरह 98 रन से विजय हासिल की। एसके वॉरियर्स के निशांत मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे।
निशांत ने 10 छक्के और तीन चौकों के साथ 75 रन बटोरे और नॉट आउट रहे। निशांत और अरुण की शानदार बॉलिंग ने अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विजेता और उपविजेता टीम को टूर्नामेंट प्रभारी कौशल कुमार सिंह और परीक्षा प्रभारी डॉक्टर बृजेंद्र कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
अभिषेक शर्मा और पंकज शर्मा ने अंपायर के रूप में भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती ने सभी खिलाड़ियों काे खेल भावना को विकसित करते हुए भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बनने का आशीर्वाद दिया। क्रीड़ा शिक्षक रमेश सिंह एवं टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ने विजेता और उपविजेता दोनों को बधाई दी।
श्रीराम एवं मनोज कुमार ने आंखों देखा हाल सुनाया, वहीं गेस्ट कमेंटेटर कल्पित सिंह ने आंखों देखा हाल प्रसारित किया। खेल के अंत में घोषणा की गई कि 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के खेल के मैदान में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बीच खेल खेले जाएंगे।इस अवसर पर विजय कुमार सुखलाल व्यास, बृजेंद्र कुमार, राम किशोर, विवेक जौहरी, सोनी गंगवार, सोनल कपूर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
निशांत ने 10 छक्के और तीन चौकों के साथ 75 रन बटोरे और नॉट आउट रहे। निशांत और अरुण की शानदार बॉलिंग ने अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विजेता और उपविजेता टीम को टूर्नामेंट प्रभारी कौशल कुमार सिंह और परीक्षा प्रभारी डॉक्टर बृजेंद्र कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिषेक शर्मा और पंकज शर्मा ने अंपायर के रूप में भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती ने सभी खिलाड़ियों काे खेल भावना को विकसित करते हुए भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बनने का आशीर्वाद दिया। क्रीड़ा शिक्षक रमेश सिंह एवं टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ने विजेता और उपविजेता दोनों को बधाई दी।
श्रीराम एवं मनोज कुमार ने आंखों देखा हाल सुनाया, वहीं गेस्ट कमेंटेटर कल्पित सिंह ने आंखों देखा हाल प्रसारित किया। खेल के अंत में घोषणा की गई कि 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के खेल के मैदान में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बीच खेल खेले जाएंगे।इस अवसर पर विजय कुमार सुखलाल व्यास, बृजेंद्र कुमार, राम किशोर, विवेक जौहरी, सोनी गंगवार, सोनल कपूर आदि मौजूद रहे।
