{"_id":"697d096018c017f92100e471","slug":"thanks-to-the-polices-efforts-82222-lost-to-cyber-fraud-were-recovered-badaun-news-c-123-1-bdn1036-156124-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पुलिस के प्रयास से साइबर ठगी के 82,222 रुपये मिले वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पुलिस के प्रयास से साइबर ठगी के 82,222 रुपये मिले वापस
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित एवं कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में एक पीड़ित के साथ हुई 82,222 रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पूरी धनराशि सुरक्षित कराकर पीड़ित को वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी शिकायतकर्ता दीपक सिंह के साथ बीते 18 नवंबर 2025 को 82,222 रुपये की साइबर ठगी की घटना हुई थी। पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर साइबर क्राइम पुलिस ने बिना विलंब संबंधित बैंक से संपर्क कर ठगी गई पूरी धनराशि को होल्ड/फ्रीज करा दिया। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को साइबर ठगी की पूरी धनराशि 82,222 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस स्थानांतरित करा दी गई। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय साइबर टीम व प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
साइबर अपराध से बचाव को लेकर पुलिस की अपील
साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे लोन एवं गेमिंग एप के जाल से दूर रहें। किसी के लालच में अपना बैंक खाता या सिम कार्ड किसी को न दें। अनजान व्यक्ति द्वारा बताए गए किसी भी एप को डाउनलोड न करें, विशेषकर व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग एप से सावधान रहें। पुलिस ने यह भी सलाह दी कि गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने से बचें और हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क विवरण प्राप्त करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाने की साइबर सेल से संपर्क करें या भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
Trending Videos
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी शिकायतकर्ता दीपक सिंह के साथ बीते 18 नवंबर 2025 को 82,222 रुपये की साइबर ठगी की घटना हुई थी। पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर साइबर क्राइम पुलिस ने बिना विलंब संबंधित बैंक से संपर्क कर ठगी गई पूरी धनराशि को होल्ड/फ्रीज करा दिया। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को साइबर ठगी की पूरी धनराशि 82,222 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस स्थानांतरित करा दी गई। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय साइबर टीम व प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर अपराध से बचाव को लेकर पुलिस की अपील
साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे लोन एवं गेमिंग एप के जाल से दूर रहें। किसी के लालच में अपना बैंक खाता या सिम कार्ड किसी को न दें। अनजान व्यक्ति द्वारा बताए गए किसी भी एप को डाउनलोड न करें, विशेषकर व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग एप से सावधान रहें। पुलिस ने यह भी सलाह दी कि गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने से बचें और हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क विवरण प्राप्त करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाने की साइबर सेल से संपर्क करें या भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
