{"_id":"6944661b3e5af4b681025fe0","slug":"the-field-manager-filed-a-report-against-the-person-selling-counterfeit-goods-under-the-companys-name-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153110-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कंपनी के नाम से नकली माल बेचने वाले पर फील्ड मैनेजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कंपनी के नाम से नकली माल बेचने वाले पर फील्ड मैनेजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। कंपनी के नाम पर नकली माल बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वह नकली सामान पर कंपनी की फर्जी चिट लगाकर माल बेच रहा था। जांच करने पर मामला सामने आया और बिसौली कोतवाली में कार्रवाई कराई गई है।
स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड मैनेजर दीप सिंह ने बताया कि वह कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। कंपनी ने उसे लिखित रूप से अधिकार दिया हुआ है कि यदि कोई हमारी अधिकृत कंपनी का नकली सामान बनाता व बेचता पाया जाए तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को साथ लेकर कार्रवाई कराई जाए।
17 दिसंबर को कस्बा बिसौली के बाजार का सर्वे किया गया तो जानकारी मिली कि एक दुकानदार हमारी अधिकृत कंपनियों का नकली सामान बेच रहा है। उसके संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी दी। दीप सिंह ने अपनी टीम व पुलिस के साथ दुकान को चेक किया। पूछने पर उसने अपना नाम नीरज अग्रवाल बताया।
चेक करने पर पता लगा कि उसकी दुकान में ऊषा कंपनी के होलोग्राम, मिक्सर ग्राडंरपीस समेत उनकी कंपनी के अन्य सामान मिले। वह उनकी कंपनी का अधिकृत विक्रेता नहीं है। जो माल बेच रहा है वह नकली है, जबकि वह कंपनी का होलोग्राम लगाकर उसे बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड मैनेजर दीप सिंह ने बताया कि वह कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। कंपनी ने उसे लिखित रूप से अधिकार दिया हुआ है कि यदि कोई हमारी अधिकृत कंपनी का नकली सामान बनाता व बेचता पाया जाए तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को साथ लेकर कार्रवाई कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 दिसंबर को कस्बा बिसौली के बाजार का सर्वे किया गया तो जानकारी मिली कि एक दुकानदार हमारी अधिकृत कंपनियों का नकली सामान बेच रहा है। उसके संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी दी। दीप सिंह ने अपनी टीम व पुलिस के साथ दुकान को चेक किया। पूछने पर उसने अपना नाम नीरज अग्रवाल बताया।
चेक करने पर पता लगा कि उसकी दुकान में ऊषा कंपनी के होलोग्राम, मिक्सर ग्राडंरपीस समेत उनकी कंपनी के अन्य सामान मिले। वह उनकी कंपनी का अधिकृत विक्रेता नहीं है। जो माल बेच रहा है वह नकली है, जबकि वह कंपनी का होलोग्राम लगाकर उसे बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
