{"_id":"69430b30294ff172250a14ba","slug":"the-seller-himself-stole-the-truck-a-report-has-been-filed-against-three-people-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153008-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बेचने वाला ही लूट ले गया ट्रक, तीन पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बेचने वाला ही लूट ले गया ट्रक, तीन पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। ट्रक लूट मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर उसहैत थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरा साहदातगंज निवासी अवनेश कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव गोकुलपुर निवासी राजेश कुमार, सोनू चौहान व मोहित शर्मा ट्रक लूट ले गए थे। अवनेश का कहना है कि उन्होंने राजेश से ही वह ट्रक खरीदा था।
अवनेश ने बताया कि वह ट्रक का पंजीकृत स्वामी है। वह स्वयं ट्रक का परिचालन करता है। 11 मार्च 2025 को शाम छह बजे वह कटरा सहादतगंज से परिचालक राहुल के साथ सिकंद्राबाद एसीसी सीमेंट फैक्टरी पर लोडिंग कटाने के लिए ट्रक लेकर गया था। फैक्टरी से कुछ दूर पहले संगम ढावा पर ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे।
12 मार्च की सुबह पांच बजे ट्रक के पूर्व स्वामी राजेश कुमार अपने साथियों के साथ गाड़ियों से आए और परिचालक के साथ ट्रक को भी बंदूक दिखाकर अपने चालक से ट्रक चलवाकर ले गए। मेरे परिचालक को फतेहाबाद में ट्रक से उतार दिया। इसके बाद वह थाने व अधिकारियों के चक्कर लगता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। परेशान होकर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हो सका है। पुलिस ने विवेचना शुरू की है।
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरा साहदातगंज निवासी अवनेश कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव गोकुलपुर निवासी राजेश कुमार, सोनू चौहान व मोहित शर्मा ट्रक लूट ले गए थे। अवनेश का कहना है कि उन्होंने राजेश से ही वह ट्रक खरीदा था।
अवनेश ने बताया कि वह ट्रक का पंजीकृत स्वामी है। वह स्वयं ट्रक का परिचालन करता है। 11 मार्च 2025 को शाम छह बजे वह कटरा सहादतगंज से परिचालक राहुल के साथ सिकंद्राबाद एसीसी सीमेंट फैक्टरी पर लोडिंग कटाने के लिए ट्रक लेकर गया था। फैक्टरी से कुछ दूर पहले संगम ढावा पर ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 मार्च की सुबह पांच बजे ट्रक के पूर्व स्वामी राजेश कुमार अपने साथियों के साथ गाड़ियों से आए और परिचालक के साथ ट्रक को भी बंदूक दिखाकर अपने चालक से ट्रक चलवाकर ले गए। मेरे परिचालक को फतेहाबाद में ट्रक से उतार दिया। इसके बाद वह थाने व अधिकारियों के चक्कर लगता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। परेशान होकर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हो सका है। पुलिस ने विवेचना शुरू की है।
