{"_id":"69430bd64e495bfc660798eb","slug":"those-sleeping-in-the-open-should-be-moved-to-night-shelters-badaun-news-c-123-1-sbly1001-153029-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में लिटाया जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में लिटाया जाए
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। तीन-चार दिनों से पड़ रहे कोहरे और सर्द हवा ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। इसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने लेखपाल और सफाई निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन सर्द रातों में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। अगर कोई व्यक्ति मिलता है, तो उसे रैन बसेरा में भेजा जाए।
जारी दिशा निर्देशों में डीएम अवनीश राय ने कहा है कि सभी लोग पर्याप्त ऊनी कपड़े पहने। वहीं, डीएम ने कहा कि नगर में लेखपाल और सफाई निरीक्षक ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। ऐसे में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ, मुख्य बाजारों आदि में भ्रमण किया जाए। ऐसे में कोई भी व्यक्ति मिले, उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाया जाए।
रैन बसेरों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी कैमरे स्थापित किए जाएं। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरुषों और महिलाओं के सोने व शौचालय आदि की अलग-अलग व्यवस्था की जाए। रैन बसेरा में केयर टेकर भी तैनात किए जाए। साथ ही उनके नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर रैन बसेरों के गेट पर लिखा जाए। डीएम ने कहा कि आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक अलावा प्वाइंट को चिन्हित करते हुए अलाव जलवाएं, ताकि लोग शीतलहर से प्रभावित न हों।
नियमित अखबार पढ़ें
डीएम ने कहा कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लोग रोडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए अखबार (समाचार पत्र) पढ़ें, ताकि यह पता चल सके कि शीतलहर कब होनी वाली है, जिससे समय रहते बचाव किया जा सके।
हाइपोथर्मिया से पीड़ित का रखें विशेष ध्यान
फ्राॅस्टबाइट हाइपोथर्मिया से पीड़ित कोई व्यक्ति शरीर के तापमान में कमी के कारण कंपकंपी, बोलने में कठिनाई, नींद न आना, मांसपेशियों में अंकड़न, भारी श्नान, कमजोरी और चेतना का नुकसान हो सकता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Trending Videos
जारी दिशा निर्देशों में डीएम अवनीश राय ने कहा है कि सभी लोग पर्याप्त ऊनी कपड़े पहने। वहीं, डीएम ने कहा कि नगर में लेखपाल और सफाई निरीक्षक ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। ऐसे में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ, मुख्य बाजारों आदि में भ्रमण किया जाए। ऐसे में कोई भी व्यक्ति मिले, उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैन बसेरों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी कैमरे स्थापित किए जाएं। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरुषों और महिलाओं के सोने व शौचालय आदि की अलग-अलग व्यवस्था की जाए। रैन बसेरा में केयर टेकर भी तैनात किए जाए। साथ ही उनके नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर रैन बसेरों के गेट पर लिखा जाए। डीएम ने कहा कि आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक अलावा प्वाइंट को चिन्हित करते हुए अलाव जलवाएं, ताकि लोग शीतलहर से प्रभावित न हों।
नियमित अखबार पढ़ें
डीएम ने कहा कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लोग रोडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए अखबार (समाचार पत्र) पढ़ें, ताकि यह पता चल सके कि शीतलहर कब होनी वाली है, जिससे समय रहते बचाव किया जा सके।
हाइपोथर्मिया से पीड़ित का रखें विशेष ध्यान
फ्राॅस्टबाइट हाइपोथर्मिया से पीड़ित कोई व्यक्ति शरीर के तापमान में कमी के कारण कंपकंपी, बोलने में कठिनाई, नींद न आना, मांसपेशियों में अंकड़न, भारी श्नान, कमजोरी और चेतना का नुकसान हो सकता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
