{"_id":"65aadda6e1f247d89000397b","slug":"three-people-including-brother-and-sister-died-in-road-accidents-badaun-news-c-123-1-bdn1004-11977-2024-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सड़क हादसों में भाई-बहन समेत चार की मौत, पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सड़क हादसों में भाई-बहन समेत चार की मौत, पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 20 Jan 2024 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के उझानी, बिल्सी और इस्लामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसों में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव लश्कर ओइया निवासी चंद्रभान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल इलाके में किराये पर रहता था। यहां उसकी पत्नी रानी शहर कोतवाली में संविदा पर फॉलोअर के पद पर तैनात है जबकि वह लालपुल तिराहे पर बाइक मरम्मत की दुकान चलाता था। उसकी पत्नी गर्भवती है।
विज्ञापन

Trending Videos
उसकी देखभाल के लिए चंद्रभान अपनी 15 वर्षीय बहन रेखा को शहर ले आया था। बताते हैं कि शुक्रवार शाम भाई-बहन बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान चंद्रभान हेलमेट नहीं लगाए था। उनकी बाइक उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरायमय खेड़ा गांव के नजदीक पहुंची थी कि तभी अचानक एक नीलगाय गन्ने के खेत से निकलकर सड़क पर आ गई और उनकी बाइक से टकरा गई। ऐसे में भाई-बहन सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। हादसे में नीलगाय की भी जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी धीरेंद्र यादव शुक्रवार दोपहर बजरी बजरफुट खरीदने नूरपुर पिनौनी आया था। उसकी पत्नी मालवती के अनुसार धीरेंद्र यादव शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे घर लौटने के लिए नूरपुर पिनौनी के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने खड़े थे।
इस दौरान सहसवान की ओर से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने धीरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया। बाद में युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उसकी पत्नी ने ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर दी है।
दादी के साथ बाइक से बिल्सी जा रहा था गणेश
बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित खैरी गांव के निकट शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठीं उसकी दादी घायल हो गईं। थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी गणेश शर्मा (19) पुत्र राजू तिवारी और उसकी दादी विशन तिवारी पत्नी रमेश चंद्र शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे बिल्सी के कुछ सामान खरीदने के बाद बाइक से गांव को लौट रहे थे।जैसे उनकी बाइक हाईवे पर गांव खैरी से आगे निकली। तभी विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में गणेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दादी घायल हो गईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।