{"_id":"697d035b46b2bbe6ee0684ad","slug":"two-pickup-trucks-collided-head-on-the-driver-was-killed-badaun-news-c-123-1-sbly1018-156117-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: आमने-सामने भिड़ीं दो पिकअप, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: आमने-सामने भिड़ीं दो पिकअप, चालक की मौत
विज्ञापन
हादसे के बाद सरौरी गांव के पास सड़क किनारे पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन।संवाद
विज्ञापन
सैदपुर। दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सरौरी में एक मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेजा है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुर्वी निवासी विनोद (30) पुत्र पप्पू दूध की गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण किया करता था। शुक्रवार की सुबह वह दूध लेकर बगरैन से सैदपुर की ओर आ रहा था। वहीं बगरैन निवासी अकबर (25) पुत्र मस्सू सैदपुर से मुर्गी पिकअप में लादकर बगरैन जा रहा था। दोनों पिकअप सरौरी गांव में एक मंदिर के पास आमने-सामने भिड़ गईं।
हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। चालक अकबर गाड़ी के केबिन में ही फंस गया, जबकि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भिजवाया। जहां विनोद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अकबर काे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहनों को पुलिस ने थाने पर खड़ा कराया है।
युवक की मौत के बाद कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज
उझानी। पिछले दिनों कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा 14 जनवरी की शाम कोतवाली क्षेत्र में वरायमखेड़ा गांव के पास हुआ था। कार की टक्कर से बाइक सवार उघैती थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली सागरपुर निवासी अनेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनेक सिंह के साथ बाइक पर बैठे चिराग के भी चोट आई थी। मृतक के परिवारी ओमेंद्र ने पुलिस को बताया कि कार के अज्ञात चालक की लापरवाही से हादसा हुआ था।
पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर उसके अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। संवाद
Trending Videos
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुर्वी निवासी विनोद (30) पुत्र पप्पू दूध की गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण किया करता था। शुक्रवार की सुबह वह दूध लेकर बगरैन से सैदपुर की ओर आ रहा था। वहीं बगरैन निवासी अकबर (25) पुत्र मस्सू सैदपुर से मुर्गी पिकअप में लादकर बगरैन जा रहा था। दोनों पिकअप सरौरी गांव में एक मंदिर के पास आमने-सामने भिड़ गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। चालक अकबर गाड़ी के केबिन में ही फंस गया, जबकि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भिजवाया। जहां विनोद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अकबर काे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहनों को पुलिस ने थाने पर खड़ा कराया है।
युवक की मौत के बाद कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज
उझानी। पिछले दिनों कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा 14 जनवरी की शाम कोतवाली क्षेत्र में वरायमखेड़ा गांव के पास हुआ था। कार की टक्कर से बाइक सवार उघैती थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली सागरपुर निवासी अनेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनेक सिंह के साथ बाइक पर बैठे चिराग के भी चोट आई थी। मृतक के परिवारी ओमेंद्र ने पुलिस को बताया कि कार के अज्ञात चालक की लापरवाही से हादसा हुआ था।
पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर उसके अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। संवाद

हादसे के बाद सरौरी गांव के पास सड़क किनारे पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन।संवाद
