{"_id":"695ff8b7bcad5a231001bff5","slug":"vacant-plots-in-the-districts-industrial-estates-will-be-e-auctioned-badaun-news-c-123-1-bdn1036-154556-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जिले के औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जिले के औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश के उद्योग निदेशालय के निर्देश पर अब बदायूं स्थित राजकीय औद्योगिक आस्थानों व मिनी औद्योगिक आस्थानों में रिक्त पड़े भूखंडों और शेडों का आवंटन जेम पोर्टल के माध्यम से फारवर्ड ई-ऑक्शन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यह व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। इसमें जिले के औद्योगिक आस्थान सालारपुर, मिनी औद्योगिक आस्थान उझानी, मिनी औद्योगिक आस्थान सहसवान, व मिनी औद्योगिक आस्थान बिसौली में उपलब्ध रिक्त भूखंडों एवं शेडों का आवंटन किया जाएगा।
इन सभी औद्योगिक आस्थानों में वर्षों से खाली पड़े भूखंडों को उद्यमियों को उपलब्ध कराकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना तथा आर्थिक गतिविधियों को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।
ई-ऑक्शन प्रक्रिया, भूखंडों के विवरण एवं अन्य शर्तों से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूं से संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यह व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। इसमें जिले के औद्योगिक आस्थान सालारपुर, मिनी औद्योगिक आस्थान उझानी, मिनी औद्योगिक आस्थान सहसवान, व मिनी औद्योगिक आस्थान बिसौली में उपलब्ध रिक्त भूखंडों एवं शेडों का आवंटन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी औद्योगिक आस्थानों में वर्षों से खाली पड़े भूखंडों को उद्यमियों को उपलब्ध कराकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना तथा आर्थिक गतिविधियों को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।
ई-ऑक्शन प्रक्रिया, भूखंडों के विवरण एवं अन्य शर्तों से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूं से संपर्क कर सकते हैं।