सैदपुर में बुखार से महिला की मौत, डेंगू के दो, मलेरिया के पांच मरीज मिले
सार
बृहस्पतिवार को सैदपुर कस्बे में 65 वर्षीय बेहरुल निशा की बुखार से मौत हो गई।बृहस्पतिवार को जिले में डेंगू के दो और मलेरिया के पांच नए मरीज मिले हैं।परिवार वालों ने उनकी पैथोलॉजी जांच कहां कराईं और जांच रिपोर्ट में क्या आया, उसका अध्ययन करने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
विज्ञापन
1च्छरों का लार्वा तलाशता मलेरिया विभाग का कर्मचारी। संवाद
- फोटो : BADAUN