सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Women should not silently tolerate any form of harassment.

Budaun News: किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को चुपचाप सहन न करें महिलाएं

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Women should not silently tolerate any form of harassment.
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में मौजूद महिलाएं। स्रोत- सूचना विभाग
विज्ञापन
बदायूं। प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई एवं ब्लॉक जगत में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Trending Videos

जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, अतिरिक्त विवाह, घरेलू हिंसा एवं दुष्कर्म से संबंधित कुल चार शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सदस्य ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी महिला के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को चुपचाप सहन न करें। राज्य महिला आयोग पीड़ित महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं न्याय के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिला संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापरक, निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जागरूकता चौपाल में उपस्थित महिलाओं को महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान साक्षी, विमला एवं शबनम की आयोग की सदस्य द्वारा गोदभराई की रस्म भी संपन्न कराई गई। उन्होंने बताया कि महिला आयोग से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5220 एवं व्हाट्सएप नंबर 6306511708 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी कल्पना जायसवाल, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी नवनीत सिंह, महिला थाना प्रभारी प्रियंका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में मौजूद महिलाएं। स्रोत- सूचना विभाग

पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में मौजूद महिलाएं। स्रोत- सूचना विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed