{"_id":"697b93bbc2ee62bf9005e5b1","slug":"15000-houses-in-eight-colonies-lost-power-for-four-hours-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111298-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: आठ कॉलोनियों के 15 हजार घरों में चार घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: आठ कॉलोनियों के 15 हजार घरों में चार घंटे गुल रही बिजली
विज्ञापन
खुर्जा में विधुत लाइन की मरम्मत करते विभाग के कर्मचारी। स्रोत : विधुत विभाग
विज्ञापन
खुर्जा। पलराझाल हाईटेंशन लाइन में बृहस्पतिवार सुबह फॉल्ट हो गया। इसको ठीक करने चलते ऊर्जा निगम ने नगर के दो उपकेंद्र पर शटडाउन लिया। इससे आठ कॉलोनी के 15 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। सुबह के वक्त लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।
प्रीत विहार कॉलोनी निवासी विकास दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे अचानक बिजली गुल हो गई। शुरुआत में सभी लोग सामान्य ब्रेकडाउन समझ रहे थे लेकिन जब दो तीन घंटे तक आपूर्ति चालू नहीं हो सकी तो लोग परेशान हो गए। सुबह के वक्त बिजली नहीं होने के कारण पानी की किल्लत बन गई।
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने एक दूसरे से जानकारी ली तो किसी भी जगह सप्लाई चालू नहीं थी। इसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पलराझाल के पास हाइटेंशन लाइन टूट गई है। लाइन को ठीक किया जा रहा है। मुरारी नगर निवासी संदीप ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण सुबह के वक्त घरेलू कार्य प्रभावित हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी नौकरीपेशा लोगों और स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी।
बिना बिजली के पानी की किल्लत भी रही और स्नान के लिए गर्म पानी भी नहीं हो सका। भूपेंद्र जादौन सुबह के वक्त स्नान और अन्य रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में बिजलीघर नंबर पांच और कालिंदी कुंज फीडर ठप रहा। इससे प्रीत विहार कॉलोनी, कालिंदी कुंज, मुरारी नगर, सिद्धेश्वर मंदिर कॉलोनी, चमन विहार कॉलोनी, गोकुल विहार, नव दुर्गा शक्ति मंदिर, आरके पुरम और विजय नगर काॅलोनी की आपूर्ति ठप रही।
फॉल्ट को ठीक करने के लिए सुबह सात बजे के बाद शटडाउन लिया गया था। 11 बजे फॉल्ट ठीक करने के बाद आपूर्ति चालू कर दी गई। - अविनाश चौधरी, एसडीओ नगर
Trending Videos
प्रीत विहार कॉलोनी निवासी विकास दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे अचानक बिजली गुल हो गई। शुरुआत में सभी लोग सामान्य ब्रेकडाउन समझ रहे थे लेकिन जब दो तीन घंटे तक आपूर्ति चालू नहीं हो सकी तो लोग परेशान हो गए। सुबह के वक्त बिजली नहीं होने के कारण पानी की किल्लत बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने एक दूसरे से जानकारी ली तो किसी भी जगह सप्लाई चालू नहीं थी। इसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पलराझाल के पास हाइटेंशन लाइन टूट गई है। लाइन को ठीक किया जा रहा है। मुरारी नगर निवासी संदीप ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण सुबह के वक्त घरेलू कार्य प्रभावित हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी नौकरीपेशा लोगों और स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी।
बिना बिजली के पानी की किल्लत भी रही और स्नान के लिए गर्म पानी भी नहीं हो सका। भूपेंद्र जादौन सुबह के वक्त स्नान और अन्य रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में बिजलीघर नंबर पांच और कालिंदी कुंज फीडर ठप रहा। इससे प्रीत विहार कॉलोनी, कालिंदी कुंज, मुरारी नगर, सिद्धेश्वर मंदिर कॉलोनी, चमन विहार कॉलोनी, गोकुल विहार, नव दुर्गा शक्ति मंदिर, आरके पुरम और विजय नगर काॅलोनी की आपूर्ति ठप रही।
फॉल्ट को ठीक करने के लिए सुबह सात बजे के बाद शटडाउन लिया गया था। 11 बजे फॉल्ट ठीक करने के बाद आपूर्ति चालू कर दी गई। - अविनाश चौधरी, एसडीओ नगर
