बुलंदशहर। सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय में वृद्धि करने समेत अन्य मांगाें को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कालाआम पर प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद वह कलक्ट्रेट पहुंचीं और अपनी 10 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो रहा है। वेतन वृद्धि और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की जा चुकी है। पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद, उन्हें अभी तक न तो पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिला है और न ही उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। इतना ही नहीं अभी तक वैधानिक सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एवं सहायिकाएं पिछले लंबे समय से महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्य कर रही हैं। वह पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, टीकाकरण और मातृ-शिशु देखभाल सहित केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करती आ रही हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी लंबित मांगों को पूरा किया जाए। इसके लिए अब एक बार फिर से अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो फिर वह धरना-प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में आंनगबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं शामिल रहीं।