{"_id":"697b9421a75bc54eab008bbc","slug":"delivery-case-accused-asha-worker-arrested-midwife-still-absconding-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147819-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रसव प्रकरण : आरोपी आशा कार्यकर्ता गिरफ्तार, दाई अब भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रसव प्रकरण : आरोपी आशा कार्यकर्ता गिरफ्तार, दाई अब भी फरार
विज्ञापन
विज्ञापन
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूठा में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की गर्दन काटने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए नामजद आशा कार्यकर्ता रूपवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी जहांगीराबाद नगर के आहार बाईपास क्षेत्र से की गई है।
सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामले में नामजद आशा रूपवती और दाई जमीला के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आशा की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार दाई जमीला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है।
नई बस्ती स्थित उस मकान को पहले ही सील किया जा चुका है, जहां दाई जमीला अवैध रूप से प्रसव कराती थी। विभागीय स्तर पर मामले की जांच जारी है। 25 जनवरी को अवैध तरीके से कराए जा रहे प्रसव के दौरान नवजात की हत्या का आरोप सामने आया था, जिसके बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया था। पुलिस कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ था।
Trending Videos
सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामले में नामजद आशा रूपवती और दाई जमीला के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आशा की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार दाई जमीला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई बस्ती स्थित उस मकान को पहले ही सील किया जा चुका है, जहां दाई जमीला अवैध रूप से प्रसव कराती थी। विभागीय स्तर पर मामले की जांच जारी है। 25 जनवरी को अवैध तरीके से कराए जा रहे प्रसव के दौरान नवजात की हत्या का आरोप सामने आया था, जिसके बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया था। पुलिस कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ था।
