{"_id":"697b9365f10bfacfa5059651","slug":"stone-pelting-and-firing-in-a-dispute-over-soil-dumping-on-a-plot-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-147794-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: प्लॉट पर मिट्टी डलवाने के विवाद में पथराव और फायरिंग, दो गाड़ियों में तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: प्लॉट पर मिट्टी डलवाने के विवाद में पथराव और फायरिंग, दो गाड़ियों में तोड़फोड़
विज्ञापन
ककोड़ पथराव के दौरान जान बचाने के लिए भागते लोग। स्क्रीन शॉट
विज्ञापन
ककोड़। थाना क्षेत्र के कस्बा झाझर में दनकौर रोड पर बुधवार रात एक प्लॉट पर मिट्टी डालने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दूसरे समुदाय के दर्जनों लोगों ने धावा बोलते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग और पथराव भी किया। हमले में पीड़ित पक्ष की दो लग्जरी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कपना निवासी पप्पन सिंह और जयवीर सिंह ने तहरीर दी। बताया कि कस्बा झाझर के दनकौर रोड पर उनका प्लॉट है। बुधवार देर रात दोनों पक्ष अपने प्लॉट पर मिट्टी डलवा रहे थे। पीड़ितों का आरोप है कि तभी अचानक कस्बे के ही दूसरे समुदाय के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें घेर लिया। तहरीर के मुताबिक हमलावरों में वसीम, आरिफ, आसिफ, अकरम, नवाब, इरफान, साहिल और जुनैद समेत अन्य लोग शामिल थे।
आरोप है कि इन लोगों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जब विरोध किया गया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले और पथराव से मौके पर चीख-पुकार मच गई। पप्पन सिंह और जयवीर सिंह ने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागे। उपद्रवियों ने वहां खड़ी उनकी स्कॉर्पियो और ब्रेजा में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
मारपीट और हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कपना निवासी पप्पन सिंह और जयवीर सिंह ने तहरीर दी। बताया कि कस्बा झाझर के दनकौर रोड पर उनका प्लॉट है। बुधवार देर रात दोनों पक्ष अपने प्लॉट पर मिट्टी डलवा रहे थे। पीड़ितों का आरोप है कि तभी अचानक कस्बे के ही दूसरे समुदाय के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें घेर लिया। तहरीर के मुताबिक हमलावरों में वसीम, आरिफ, आसिफ, अकरम, नवाब, इरफान, साहिल और जुनैद समेत अन्य लोग शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इन लोगों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जब विरोध किया गया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले और पथराव से मौके पर चीख-पुकार मच गई। पप्पन सिंह और जयवीर सिंह ने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागे। उपद्रवियों ने वहां खड़ी उनकी स्कॉर्पियो और ब्रेजा में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
मारपीट और हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
