{"_id":"692f2167106b02baea0fe49d","slug":"9066-driving-licenses-will-be-cancelled-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-144623-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: निरस्त होंगे 9066 ड्राइविंग लाइसेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: निरस्त होंगे 9066 ड्राइविंग लाइसेंस
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। एक सप्ताह के विशेष यातायात अभियान ऑपरेशन नकेल के तहत मेरठ रेंज से 9,066 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। इन सभी पर पांच या उससे अधिक चालान लंबित हैं।
23 नवंबर से 30 नवंबर तक चले इस सघन अभियान के दौरान रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक चेकिंग, जागरूकता और प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। बुलंदशहर पुलिस ने कुल 1688 चालान किए और 97 वाहनों को सीज किया, जो मेरठ रेंज के अन्य जनपदों की तुलना में सर्वाधिक है।
शहरों एवं कस्बों के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जाम-मुक्त करने के लिए पुलिस ने 42 स्थानों पर कार्रवाई की और क्रेन का उपयोग कर 240 वाहनों/सामानों को हटाया, बिना नंबर और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कार्रवाई करते हुए 316 वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया गया। ड्राइविंग लाइसेंस उल्लंघन में 94 चालान किए गए। बिना-फर्जी परमिट पर 33 चालान किए गए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने या शराब के सेवन पर 72 चालान काटे गए। मेरठ रेंज के सभी जनपदों से 9066 वाहन चालकों की रिपोर्ट एआरटीओ को भेजी गई है, जिनके वाहनों पर पांच या उससे अधिक चालान लंबित हैं। इन सभी डीएल को निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
पुलिस ने नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, गलत दिशा में वाहन न चलाने, और नशे में ड्राइविंग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
Trending Videos
23 नवंबर से 30 नवंबर तक चले इस सघन अभियान के दौरान रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक चेकिंग, जागरूकता और प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। बुलंदशहर पुलिस ने कुल 1688 चालान किए और 97 वाहनों को सीज किया, जो मेरठ रेंज के अन्य जनपदों की तुलना में सर्वाधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहरों एवं कस्बों के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जाम-मुक्त करने के लिए पुलिस ने 42 स्थानों पर कार्रवाई की और क्रेन का उपयोग कर 240 वाहनों/सामानों को हटाया, बिना नंबर और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कार्रवाई करते हुए 316 वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया गया। ड्राइविंग लाइसेंस उल्लंघन में 94 चालान किए गए। बिना-फर्जी परमिट पर 33 चालान किए गए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने या शराब के सेवन पर 72 चालान काटे गए। मेरठ रेंज के सभी जनपदों से 9066 वाहन चालकों की रिपोर्ट एआरटीओ को भेजी गई है, जिनके वाहनों पर पांच या उससे अधिक चालान लंबित हैं। इन सभी डीएल को निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
पुलिस ने नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, गलत दिशा में वाहन न चलाने, और नशे में ड्राइविंग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।