सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   A fraud of Rs 8 lakh in the name of renewal of life certificate and pension

Bulandshahar News: जीवन प्रमाण पत्र पेंशन के नवीनीकरण के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
A fraud of Rs 8 lakh in the name of renewal of life certificate and pension
विज्ञापन
बुलंदशहर। बुजुर्गों को अपना निशाना बनाने वाले साइबर ठगों ने अब पेंशनर्स को चूना लगाना शुरू कर दिया है। नगर के एक वृद्ध को जीवन प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के नाम पर जाल में फंसाकर, अज्ञात शातिर ने उनके खाते से 8 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos


थाना साइबर क्राइम में नगर के एक मोहल्ला कोटिया निवासी गोपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइन शाखा में है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शातिर ने खुद को बैंक या संबंधित विभाग का कर्मचारी बताते हुए, पीड़ित के जीवन प्रमाण पत्र पेंशन का नवीनीकरण कराने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित ने बताया कि झांसे में लेकर अज्ञात शातिर ने उनसे करीब पांच मिनट तक बातचीत की और इसी दौरान धोखे से उनके मोबाइल पर कुछ नंबर दबवाए। इस प्रक्रिया के तुरंत बाद पीड़ित के बैंक खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह धनराशि पीड़ित द्वारा ट्रांसफर नहीं की गई थी।
ठगी का एहसास होने पर, पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए अपने बैंक में संपर्क किया और तुरंत अपना मोबाइल नंबर बदलवाते हुए खाता भी फ्रीज करा दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर अपनी ठगी गई पूरी धनराशि वापस दिलाने और अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाने और ठगी गई रकम की रिकवरी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed