{"_id":"697b92aa1152995d1404f7be","slug":"a-report-was-filed-against-11-people-for-assaulting-a-police-officer-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111299-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दारोगा से मारपीट करने में 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दारोगा से मारपीट करने में 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा। अरनिया थाना क्षेत्र के नयाबास गांव में दारोगा से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
उपनिरीक्षक सोबरन सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 26 जनवरी को उनको एक शिकायत मिली थी। मामले की जांच के लिए वह नयाबास गांव गए थे। जहां वह शिकायत करने वाली महिला से पूछताछ कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे।
आरोप है कि गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने उपनिरीक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उनका गला भी दबाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह बड़ी मुश्किल से वहां से वापस आए। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर भूपेंद्र, अंकित, पंकज, अंजली, जयंती व शिवम और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
उपनिरीक्षक सोबरन सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 26 जनवरी को उनको एक शिकायत मिली थी। मामले की जांच के लिए वह नयाबास गांव गए थे। जहां वह शिकायत करने वाली महिला से पूछताछ कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने उपनिरीक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उनका गला भी दबाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह बड़ी मुश्किल से वहां से वापस आए। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर भूपेंद्र, अंकित, पंकज, अंजली, जयंती व शिवम और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
