{"_id":"691a05a9f0241450de010c87","slug":"asked-for-a-phone-from-an-ironer-to-make-a-call-duped-of-rs-84000-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110350-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: कॉल करने के लिए इस्त्री वाले से मांगा फोन, ठग लिए 84 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: कॉल करने के लिए इस्त्री वाले से मांगा फोन, ठग लिए 84 हजार
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। रेलवे रोड के पास कपड़ों पर इस्त्री करने वाले युवक से कॉल करने के बहाने फोन लेकर अज्ञात ने 84 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपनी मां की बीमारी और बच्चे की पढ़ाई के लिए रुपये जोड़े थे। युवक ने कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है।
विमला नगर कॉलोनी निवासी शेखर ने बताया कि वह कपड़ों पर इस्त्री कर परिवार का पोलन पोषण करते हैं। जंक्शन तिराहे पर वह अस्थाई दुकान लगाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पास एक अज्ञात युवक कपड़े इस्त्री कराने आया था। आरोपी ने उनको कपड़े दे दिए और वहीं खड़ा हो गया।
इसी दौरान पीड़ित से कहा कि उनको घर पर किसी काम से कॉल करनी है और वह अपना फोन भूल गए हैं। इसके लिए आरोपी ने शेखर से कॉल करने के लिए फोन मांगा। शेखर काम में व्यस्त थे तो लॉक खोलकर दे दिया। कुछ देर बाद पीड़ित ने फोन वापस कर दिया। इसके बाद कपड़े लेकर वहां से चला गया।
कुछ देर बाद जब शेखर ने देखा तो उनके मोबाइल में खाते से 84 हजार रुपये निकलने का मैसेज था। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद शेखर ने 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
Trending Videos
विमला नगर कॉलोनी निवासी शेखर ने बताया कि वह कपड़ों पर इस्त्री कर परिवार का पोलन पोषण करते हैं। जंक्शन तिराहे पर वह अस्थाई दुकान लगाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पास एक अज्ञात युवक कपड़े इस्त्री कराने आया था। आरोपी ने उनको कपड़े दे दिए और वहीं खड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान पीड़ित से कहा कि उनको घर पर किसी काम से कॉल करनी है और वह अपना फोन भूल गए हैं। इसके लिए आरोपी ने शेखर से कॉल करने के लिए फोन मांगा। शेखर काम में व्यस्त थे तो लॉक खोलकर दे दिया। कुछ देर बाद पीड़ित ने फोन वापस कर दिया। इसके बाद कपड़े लेकर वहां से चला गया।
कुछ देर बाद जब शेखर ने देखा तो उनके मोबाइल में खाते से 84 हजार रुपये निकलने का मैसेज था। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद शेखर ने 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।