{"_id":"6978f1a52a9f921eb5058727","slug":"clash-between-two-communities-10-accused-arrested-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-147660-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दो समुदायों में संघर्ष,10 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दो समुदायों में संघर्ष,10 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
जहांगीराबाद। क्षेत्र के गांव रिवाड़ा में सोमवार दोपहर एक मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक मोड़ ले लिया। सड़क किनारे खड़ी बैलगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों और मारपीट में बदल गई।
इस संघर्ष में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 26 जनवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। बताया गया कि एक युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी बैलगाड़ी से टकरा गई थी। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जुट गए और लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष के दौरान सोनू और जावेद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्हें देख हमलावर गलियों में भाग निकले।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर नामजद आरोपी मयंक आनंद, सोनू कुमार, माइकल, संतोष, मोहित, निजामुद्दीन, आसिफ, फारूक, दानिश और नफीस को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि फरार आरोपी इरशाद और जाकिर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए जैसी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
इस संघर्ष में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना 26 जनवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। बताया गया कि एक युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी बैलगाड़ी से टकरा गई थी। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जुट गए और लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष के दौरान सोनू और जावेद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्हें देख हमलावर गलियों में भाग निकले।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर नामजद आरोपी मयंक आनंद, सोनू कुमार, माइकल, संतोष, मोहित, निजामुद्दीन, आसिफ, फारूक, दानिश और नफीस को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि फरार आरोपी इरशाद और जाकिर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए जैसी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
