बुलंदशहर। आजाद पब्लिक स्कूल में सत्र 2025 का वार्षिक उत्सव अत्यंत भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत: कालातीत आत्मा विषय पर आधारित वार्षिक उत्सव में छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पेश कर जमकर धूम मचाई। उनकी प्रस्तुति पर मौजूद सभी झूम उठे और तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।
वार्षिक उत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि एसएसपी ऋजुल के साथ विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद विद्यालय के अध्यक्ष शारिक आज़ाद ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक एवं सांस्कृतिक अभिनय द्वारा मानव सभ्यता के बदलते दौर, सोच, विज्ञान, संस्कृति और सामाजिक परिवर्तनों की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्राचीनकाल से आधुनिक युग तक की यात्रा को जीवंत कर दिया। साथ ही सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक विकास का सजीव चित्रण देखने को मिला। छात्राओं ने भारत: कालातीत आत्मा विषय पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
छात्रों ने एक के बाद एक कार्यक्रम पेश कर दर्शाया कि भारत केवल एक भौगोलिक देश नहीं है, बल्कि यह एक कालातीत सभ्यता, संस्कृतियों का संगम और एक सतत प्रवाहमान आत्मा है।