सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   teenager attempted to jump from third floor but police officer saved him In Anupshahr

'देवदूत' बने दरोगा: खुदकुशी करने जा रहे किशोर को बचाया, पिता ने डांटा तो तीसरी मंजिल पर चढ़ा; जमकर हुआ ड्रामा

अमर उजाला नेटवर्क, अनूपशहर Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 08 Dec 2025 01:49 PM IST
सार

पढ़ाई को लेकर पिता की डांट से नाराज एक 17 वर्षीय किशोर ने बुधवार देर रात तीसरी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना अनूपशहर में करीब तीन घंटे तक चली, जहां पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से किशोर को सकुशल नीचे उतार लिया।

विज्ञापन
teenager attempted to jump from third floor but police officer saved him In Anupshahr
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Generated
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनूपशहर में बीती देर रात करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पढ़ाई को लेकर पिता की डांट से नाराज होकर एक 17 वर्षीय किशोर तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे सकुशल नीचे उतार लिया।

Trending Videos


पढ़ाई को लेकर डांटने पर हुआ नाराज
यह घटना रात नौ बजे शुरू हुई, जब किशोर को उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा। इसके बाद किशोर घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और दरवाजा बंद कर लिया। पिता ने तुरंत 112 और स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किशोर को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस को अपनी ओर आता देख किशोर ने तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर विकास प्रताप चौहान ने भी किशोर को समझाने का प्रयास किया।

किशोर को नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन वह नहीं माना। जब मौके से सभी लोग चले गए, तो पुलिस ने एक कार्ययोजना बनाई। अनूपशहर पुलिस के दरोगा लोकेंद्र चौधरी पड़ोस की छत पर पहुंचे।

तीन घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा, दरोगा ने बचाया
दरोगा लोकेंद्र चौधरी ने लेटकर पड़ोसी की छत से किशोर प्रिंस को पकड़ लिया और उसे सकुशल नीचे उतारकर परिजनों को सौंप दिया। यह पूरा घटनाक्रम रात 9 बजे से 12 बजे तक करीब तीन घंटे चला।

किशोर के पिता वेद प्रकाश ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पुत्र को सकुशल बचा लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने पुष्टि की कि वेद प्रकाश सिंह निवासी अनूपशहर ने 112 पर सूचना दी थी कि उनका पुत्र नाराज होकर छत पर चढ़ गया है। पूछताछ में पता चला कि घरवाले उसे पढ़ाई को लेकर डांटते थे, जिससे वह नाराज था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed