ऊंचागांव। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रभात गौड़ की शहादत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव पाली आनंदगढ़ी पहुंचकर नमन किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का संवेदना पत्र भी शहीद के पिता सत्यप्रकाश गौड़ को सौंपा। उन्होंने योगी सरकार से शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जिया-उर्र-रहमान ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि शहीद के अंतिम संस्कार में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पहुंचे ही नहीं, सांसद भी अंतिम संस्कार होने के बाद पहुंचे यह शहीद का अपमान है। देश के लिए बुलंदशहर के गौरव शहीद प्रभात गौड़ की शहादत पर न तो मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया और न ही भाजपा के किसी बड़े नेता ने। योगी सरकार ने भी अभी तक शहीद के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा नहीं की है।
योगी सरकार अविलंब शहीद प्रभात गौड़ के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दे। गांव में इंटर कॉलेज और किसी एक प्रमुख सड़क शहीद के नाम पर सरकार बनाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हिमाचल गुर्जर, डॉ. इरफान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, डॉ. इदरीस, सुरेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र प्रधान, मनवीर सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। संवाद