सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   District Cooperative Bank Chairman accused of embezzling Rs 72 lakh, report filed

Bulandshahar News: जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पर 72 लाख के गबन का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:17 PM IST
विज्ञापन
District Cooperative Bank Chairman accused of embezzling Rs 72 lakh, report filed
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा पर करीब 72 लाख रुपये के गबन और बैंक के ही एक निर्वाचित एससी वर्ग के डायरेक्टर के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में विभिन्न संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos


थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी सुंदर सिंह ने बीते दिनों न्यायालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह खुर्जा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से जिला सहकारी बैंक के निर्वाचित डायरेक्टर हैं। आरोप है कि वह बैंक की प्रबंध कमेटी की बैठकों में अध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों का विरोध करते थे। सुंदर सिंह के अनुसार इसी रंजिश के चलते अध्यक्ष ने उन्हें बैंक की बैठकों में भाग लेने से रोकने के लिए एक अवैध नोटिस जारी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

29 नवंबर 2025 को जब सुंदर सिंह अपने साथियों मनोज, चरण सिंह, कमल सिंह और नैम सिंह के साथ बैंक मुख्यालय जा रहे थे, तब रास्ते में डीसीडीएफ के पास बैंक अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी रुकवा ली। आरोप है कि अध्यक्ष, उनके ड्राइवर और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने सुंदर सिंह के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और सरेआम जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने पिछले चार वर्षों के दौरान अपने ही सजातीय और रिश्तेदारों को फर्जी जनरेटर ठेकेदार बनाया।
आरोप है कि बिना किसी वास्तविक सेवा के फर्जी बिल तैयार कर बैंक से लगभग 72,00,000 रुपये निकाल लिए गए। सुंदर सिंह का दावा है कि उन्होंने इस गबन को उजागर करने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर अध्यक्ष ने उन्हें पद से हटाने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सुंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना के अगले ही दिन 30 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर और 1 दिसंबर 2025 को एसएसपी बुलंदशहर को लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। हार मानकर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुए हैं।







- न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक के वित्तीय दस्तावेज की जांच और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - प्रखर पांडेय, सीओ सिटी



- जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद हैं। मामले में पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर अपना पक्ष रखा जाएगा। - देवेंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed