{"_id":"6976495b602e1b95bf03b2e0","slug":"patients-with-vomiting-diarrhea-and-fever-increased-in-the-cold-wave-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147597-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: शीतलहर में बढ़े उल्टी दस्त और बुखार के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: शीतलहर में बढ़े उल्टी दस्त और बुखार के मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर/नरसेना/अहमदगढ़। जिले के 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें सर्दी-खांसी, वायरल बुखार, उल्टी, त्वचा रोग व सीने में दर्द समेत अन्य बीमारी के करीब 3500 मरीजों ने परामर्श लिया। सीएमओ समेत अन्य अफसरों ने निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा किया। दौलतपुर कलां पीएचसी पर सीएचओ व अहमदगढ़ पीएचसी पर फार्मासिस्ट ने परामर्श दिया। दौलतपुर कलां में बीपी के मरीजों को दवा नहीं मिली।
नरसेना क्षेत्र के दौलतपुर कलां स्थित पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले में सीएचओ भगत सिंह मरीजों को परामर्श देते मिले। बुजुर्ग भगवत सिंह ब्लड प्रेशर बढ़ने पर जांच व परामर्श लेने पहुंचे। बताया कि मेले में दवा लेने आए थे लेकिन केंद्र पर दवा नहीं मिली। त्वचा रोग की समस्या लेकर आई जयवती देवी ने बताया कि मेले में दवा नहीं मिली है। वहीं, अहमदगढ़ पीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। ऐसे में मरीजों को फार्मासिस्ट पर भी निर्भर रहना पड़ता है। रविवार को फार्मासिस्ट संदीप शर्मा ने 30 मरीजों को परामर्श दिया। इसमें 16 पुरुष, 12 महिला व दो बच्चे शामिल रहे। इनमें बुखार के 10, त्वचा रोग के आठ, खांसी के छह व चार अन्य बीमारी के रहे। वहीं, नगर के सरायधारी, शास्त्री नगर, गिरधारी नगर, देवीपुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। साथ ही लक्षण के आधार पर मरीजों की ब्लड जांच एवं दवा की सुविधा दी गई। वहीं, सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अफसरों ने आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया।
आरोग्य मेले का स्वास्थ्य अफसरों संग निरीक्षण किया। खामी मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। मेले में सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी, वायरल बुखार, उल्टी, त्वचा रोग व सीने में दर्द आदि बीमारी के रहे। कुल करीब 3500 मरीजों को परामर्श दिया गया। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
Trending Videos
नरसेना क्षेत्र के दौलतपुर कलां स्थित पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले में सीएचओ भगत सिंह मरीजों को परामर्श देते मिले। बुजुर्ग भगवत सिंह ब्लड प्रेशर बढ़ने पर जांच व परामर्श लेने पहुंचे। बताया कि मेले में दवा लेने आए थे लेकिन केंद्र पर दवा नहीं मिली। त्वचा रोग की समस्या लेकर आई जयवती देवी ने बताया कि मेले में दवा नहीं मिली है। वहीं, अहमदगढ़ पीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। ऐसे में मरीजों को फार्मासिस्ट पर भी निर्भर रहना पड़ता है। रविवार को फार्मासिस्ट संदीप शर्मा ने 30 मरीजों को परामर्श दिया। इसमें 16 पुरुष, 12 महिला व दो बच्चे शामिल रहे। इनमें बुखार के 10, त्वचा रोग के आठ, खांसी के छह व चार अन्य बीमारी के रहे। वहीं, नगर के सरायधारी, शास्त्री नगर, गिरधारी नगर, देवीपुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। साथ ही लक्षण के आधार पर मरीजों की ब्लड जांच एवं दवा की सुविधा दी गई। वहीं, सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अफसरों ने आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोग्य मेले का स्वास्थ्य अफसरों संग निरीक्षण किया। खामी मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। मेले में सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी, वायरल बुखार, उल्टी, त्वचा रोग व सीने में दर्द आदि बीमारी के रहे। कुल करीब 3500 मरीजों को परामर्श दिया गया। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
