{"_id":"69764994a7c304bc110cc979","slug":"elder-brother-of-pottery-businessman-murdered-inside-factory-over-property-dispute-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111257-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: संपत्ति विवाद में पॉटरी कारोबारी बड़े भाई की फैक्टरी के अंदर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: संपत्ति विवाद में पॉटरी कारोबारी बड़े भाई की फैक्टरी के अंदर हत्या
विज्ञापन
खुर्जा के मुरारी नगर में पॉटरी कारोबारी के गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
खुर्जा। मुरारी नगर कॉलोनी स्थित फैक्टरी में संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने पॉटरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार को दोपहर में लगभग दो बजे मुरारी नगर मोहल्ला स्थित फैक्टरी में आरोपी ने बड़े भाई को एक गोली सिर और दूसरी गर्दन में मारी। घटना को अंजाम देने के बाद छोटा भाई और उसका साथी मौके से फरार हो गए।
खीरखानी मोहल्ला निवासी अरमान ने बताया कि उनके मामा आस मोहम्मद (40) की मुरारी नगर मोहल्ला में विद्युत उपकरण बनाने की फैक्टरी है। इसमें इंसुलेटर और कट आउट बनाए जाते हैं। रविवार को आस मोहम्मद अपनी फैक्टरी में ही थे। दोपहर में करीब दो बजे उनके छोटे भाई जान मोहम्मद अपने एक साथी को लेकर यहां पहुंचे। इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच में पुराने विवाद और संपत्ति के मामले को लेकर बहस हो गई।
फैक्टरी में मौजूद मजदूर मोल्ड तैयार करने और उत्पाद को सुखाने के कार्य में व्यस्त थे। मजदूरों के अनुसार दोनों भाई की बहस अलग जगह पर हो रही थी, जहां पर कोई नहीं था। कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज आई। तभी मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि जान मोहम्मद और उनका साथी वहां से भाग रहे थे। मौके पर आस मोहम्मद लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और सीओ खुर्जा शोभित कुमार भी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने फैक्टरी मजदूरों और परिजनों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
बड़े भाई की दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलते ही फैक्टरी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो मृत आस मोहम्मद को देख उनकी पत्नी और बेटियां बिलख पड़ीं। दोस्त नईम ने बताया कि आस मोहम्मद के तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी मिसवा, फिर नसरा और छोटा बेटा अरहम है। घटना के बाद से खीरखानी मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
आज होना था फैक्टरी में भट्ठी का शुभारंभ
भांजे अरमान ने बताया कि आस मोहम्मद ने काफी छोटे स्तर से कारोबार शुरू किया था, जो अब ठीक चल रहा था। उनकी फैक्टरी में अभी तक केवल कट आउट तैयार होते थे और पकने के लिए दूसरी फैक्टरी में जाते थे। इसी के चलते अब आस मोहम्मद ने अपनी फैक्टरी में ही भट्ठी तैयार करा ली थी, जिसका सोमवार को शुभारंभ होना था। कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी चल रही थी। परिवार के सभी लोग आने वाले थे।
दो साल पहले पिता की मौत के बाद से चल रहा विवाद
दोस्त सरफराज ने बताया कि मृतक आस मोहम्मद के पिता हाजी चन्ना की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। हाजी चन्ना के दो बेटे आस मोहम्मद व जान मोहम्मद और पांच बेटियां हैं। हाजी चन्ना की मौत के बाद से ही दोनों भाइयों में विवाद होता रहता था। इसी के चलते दोनों कभी बात नहीं करते थे। पहले दोनों भाई एक साथ कारोबार करते थे। विवाद के चलते जान मोहम्मद ने अलग कारोबार कर लिया था।
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार फैक्टरी परिसर में आस मोहम्मद मौजूद थे। इसी दौरान छोटे भाई जान मोहम्मद ने उनको दो गोलियां मारीं। एक गोली सिर और एक गोली गर्दन में लगी है। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। परिजनों के अनुसार पिता की मौत के बाद से ही दोनों भाइयों में संपत्ति विवाद चल रहा था। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कर घटना का अनावरण किया जाएगा। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर
Trending Videos
खीरखानी मोहल्ला निवासी अरमान ने बताया कि उनके मामा आस मोहम्मद (40) की मुरारी नगर मोहल्ला में विद्युत उपकरण बनाने की फैक्टरी है। इसमें इंसुलेटर और कट आउट बनाए जाते हैं। रविवार को आस मोहम्मद अपनी फैक्टरी में ही थे। दोपहर में करीब दो बजे उनके छोटे भाई जान मोहम्मद अपने एक साथी को लेकर यहां पहुंचे। इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच में पुराने विवाद और संपत्ति के मामले को लेकर बहस हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैक्टरी में मौजूद मजदूर मोल्ड तैयार करने और उत्पाद को सुखाने के कार्य में व्यस्त थे। मजदूरों के अनुसार दोनों भाई की बहस अलग जगह पर हो रही थी, जहां पर कोई नहीं था। कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज आई। तभी मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि जान मोहम्मद और उनका साथी वहां से भाग रहे थे। मौके पर आस मोहम्मद लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और सीओ खुर्जा शोभित कुमार भी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने फैक्टरी मजदूरों और परिजनों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
बड़े भाई की दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलते ही फैक्टरी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो मृत आस मोहम्मद को देख उनकी पत्नी और बेटियां बिलख पड़ीं। दोस्त नईम ने बताया कि आस मोहम्मद के तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी मिसवा, फिर नसरा और छोटा बेटा अरहम है। घटना के बाद से खीरखानी मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
आज होना था फैक्टरी में भट्ठी का शुभारंभ
भांजे अरमान ने बताया कि आस मोहम्मद ने काफी छोटे स्तर से कारोबार शुरू किया था, जो अब ठीक चल रहा था। उनकी फैक्टरी में अभी तक केवल कट आउट तैयार होते थे और पकने के लिए दूसरी फैक्टरी में जाते थे। इसी के चलते अब आस मोहम्मद ने अपनी फैक्टरी में ही भट्ठी तैयार करा ली थी, जिसका सोमवार को शुभारंभ होना था। कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी चल रही थी। परिवार के सभी लोग आने वाले थे।
दो साल पहले पिता की मौत के बाद से चल रहा विवाद
दोस्त सरफराज ने बताया कि मृतक आस मोहम्मद के पिता हाजी चन्ना की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। हाजी चन्ना के दो बेटे आस मोहम्मद व जान मोहम्मद और पांच बेटियां हैं। हाजी चन्ना की मौत के बाद से ही दोनों भाइयों में विवाद होता रहता था। इसी के चलते दोनों कभी बात नहीं करते थे। पहले दोनों भाई एक साथ कारोबार करते थे। विवाद के चलते जान मोहम्मद ने अलग कारोबार कर लिया था।
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार फैक्टरी परिसर में आस मोहम्मद मौजूद थे। इसी दौरान छोटे भाई जान मोहम्मद ने उनको दो गोलियां मारीं। एक गोली सिर और एक गोली गर्दन में लगी है। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। परिजनों के अनुसार पिता की मौत के बाद से ही दोनों भाइयों में संपत्ति विवाद चल रहा था। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कर घटना का अनावरण किया जाएगा। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर
