सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Four Muslim youths from Bulandshahr serving in Amarnath Yatra

UP: अमरनाथ यात्रा में सेवा कर रहे बुलंदशहर के चार मुस्लिम युवक, बोले- भक्तों की खिदमत को आए हैं, मिल रहा सुकून

चेतन शर्मा, अमर उजाला, बुलंदशहर Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 22 Jul 2025 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

भंडारा शिविर में शिव भक्तों का जत्था नजर आता है तो खाने-पीने का सामान लेकर दौड़ पड़ते हैं। शिव भक्तों की सेवा में जुटे युवक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे है। बोले कि दिल की आवाज पर वे शिव भक्तों की खिदमत को आए हैं।

Four Muslim youths from Bulandshahr serving in Amarnath Yatra
शाम की आरती में शामिल युवक और शिवभक्तों के लिए सेवा करता युवक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा भी देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह से शहर के मुस्लिम समाज के चार युवक बालटाल में शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं। इनका कहना है कि इंसानियत के नाते वे यहां आए हैं। जैसे ही भंडारा शिविर में शिव भक्तों का जत्था नजर आता है तो खाने-पीने का सामान लेकर दौड़ पड़ते हैं। शिव भक्तों की सेवा में जुटे युवक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे है। बोले कि दिल की आवाज पर वे शिव भक्तों की खिदमत को आए हैं। उन्हें यहां दिली सुकून मिल रहा है।

loader
Trending Videos

जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है। यहां पर प्रतिवर्ष न केवल हिंदू बल्कि विभिन्न धर्मों के लोग भी शामिल होते हैं। जिले से भी प्रतिवर्ष पांच हजार के करीब श्रद्धालु यात्रा में जाते हैं। इस बार अभी तक 1500 के करीब श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष बुलंदशहर समेत देशभर के विभिन्न स्थानों के सेवादार भंडारा शिविर का आयोजन करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले कई वर्षों से जिले से मुस्लिम युवक भी श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारे में सेवा करने पहुंच रहे हैं। इस बार बुलंदशहर नगर क्षेत्र के पिता-पुत्र समेत चार युवक सेवा करने पहुंचे हैं। जो भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण पेश कर रहे हैं। शिवशक्ति जनहित सेवादल के चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष गांदरबल जिले के बालटाल बेस कैंप और दोमेल यात्रा मार्ग पर भंडारा शिविर लगाते आ रहे हैं। 

भंडारे में काफी सेवादारों की जरूरत पड़ती है। इसके लिए जो भी सेवादार तैयार हो जाते हैं उन्हें साथ लेकर आ जाते हैं। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार रहता हैं। बताया कि यात्रा में स्थानीय मुसलमान भी यात्रियों की सेवा और मेहमाननवाजी के लिए आते हैं। वे यात्रियों को पालकी, टट्टू, और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे यात्रा आसान हो जाती है।

तीसरी बार सेवा करने आया श्री अमरनाथ : शाहनवाज 
नगर के शांति नगर कॉलोनी निवासी शाहनवाज ने बताया कि काम के सिलसिले में सभी जगह जाना पड़ता है। श्री अमरनाथ भंडारे में तीसरी बार आया हूं। कहा कि पहले हम सभी भारतीय हैं, काम किसी भी धर्म में मिले, करने में कोई बुराई नहीं, काफी लोग करते हैं। मुझे जो अच्छा लगा वह किया। बाबा अमरनाथ यात्रा में काफी लोग दूसरे धर्म के होने पर सेवा कर रहे हैं। कहा कि मेरे साथ नगर के नुमाइश मैदान निवासी रुस्तम, अनवर एवं अनवर का पुत्र सलमान भी सेवा में जुटे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed