{"_id":"6967cf50d25101d85a031174","slug":"illegal-recovery-was-done-by-posing-as-a-fake-financier-at-a-distance-of-100-meters-from-narsena-police-station-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-146993-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: नरसेना थाने से 100 मीटर की दूरी फर्जी फाइनेंसर बनकर की अवैध वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: नरसेना थाने से 100 मीटर की दूरी फर्जी फाइनेंसर बनकर की अवैध वसूली
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊंचागांव। नरसेना से स्याना मार्ग नहर पटरी पर मंगलवार को थाना नरसेना से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन युवक फाइनेंसर बनकर सड़क किनारे खड़े हो गए। इस दौरान वहां से करीब एक बजे गुजर रहे बाइक सवार सोनू निवासी ऊंचागांव माजरा मड़ैया कलां को रोक लिया। इसके बाद उसकी बाइक फाइनेंस की किस्त बकाया का हवाला देते हुए बाइक को ले जाने की बात कहकर डराने लगे। बाइक को छोड़ने की एवज में 5000 रुपये की मांग की और पीड़ित ने रुपये दे दिए।
इस दौरान कस्बा ऊंचागांव निवासी एक युवक स्याना की तरफ से आ रहा था। वह उनको देखकर वहां रुक गया और उनसे फाइनेंस कंपनी का नाम पूछने लगा। जिस पर आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, बुधवार को पीड़ित अपने एक साथी के साथ स्याना किसी अपने निजी कार्य से जा रहा था।
उस दौरान गांव भड़काऊ के समीप पहुंचा तो दो बाइकों पर चार युवक वहां रुककर थाना अहार निवासी की बाइक को रोक कर उससे अवैध वसूली कर रहे थे, पीड़ित के पहुंचने पर फर्जी फाइनेंसर कर्मचारी भागने लगे और उनको ग्रामीणों ने घेराबंदी कर नरसेना नहर पुल पर एक बाइक पर दो युवकों को पकड़ लिया। और उसके दो साथी भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को फर्जी फाइनेंसर कर्मचारियों को सौंप दिया। पुलिस उनको थाने ले गई पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।
Trending Videos
इस दौरान कस्बा ऊंचागांव निवासी एक युवक स्याना की तरफ से आ रहा था। वह उनको देखकर वहां रुक गया और उनसे फाइनेंस कंपनी का नाम पूछने लगा। जिस पर आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, बुधवार को पीड़ित अपने एक साथी के साथ स्याना किसी अपने निजी कार्य से जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस दौरान गांव भड़काऊ के समीप पहुंचा तो दो बाइकों पर चार युवक वहां रुककर थाना अहार निवासी की बाइक को रोक कर उससे अवैध वसूली कर रहे थे, पीड़ित के पहुंचने पर फर्जी फाइनेंसर कर्मचारी भागने लगे और उनको ग्रामीणों ने घेराबंदी कर नरसेना नहर पुल पर एक बाइक पर दो युवकों को पकड़ लिया। और उसके दो साथी भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को फर्जी फाइनेंसर कर्मचारियों को सौंप दिया। पुलिस उनको थाने ले गई पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।
