{"_id":"6973ab8a88a7cf121c034d9d","slug":"jewellery-and-cash-worth-lakhs-stolen-from-jewellery-showroom-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147509-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: आभूषण शोरूम से लाखों के गहने और नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: आभूषण शोरूम से लाखों के गहने और नकदी चोरी
विज्ञापन
ऊंचागांव क्षेत्र में चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी खंगालते पुलिसकर्मी। संवाद
विज्ञापन
ऊंचागांव। थाना नरसेना क्षेत्र के कस्बा ऊंचागांव में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने पुलिस पिकेट से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक आभूषण शोरूम को अपना निशाना बनाया।
चोर घर की छत के रास्ते शोरूम में दाखिल हुए और करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त चोर शोरूम के ताले चटका रहे थे, पास ही नहर पुल चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात थी।
कस्बा निवासी भूरा उर्फ राजवीर वर्मा की नहर पुल के पास राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार रात चोरों ने सेंधमारी की सुनियोजित साजिश रची। चोर पहले घर की छत के रास्ते दुकान परिसर में पहुंचे और अंदर के दरवाजे के ताले तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए।
बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ दिया, हालांकि चोरी की पूरी वारदात शोरूम में लगे अन्य कैमरों में कैद हो गई।
शुक्रवार सुबह जब राजवीर वर्मा ने दुकान खोली, तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। तिजोरी और काउंटर से चांदी के जेवर और नगदी गायब थी। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ स्याना रामकरन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
बैंक के पास दूसरी दुकान में सेंधमारी का प्रयास : चोरों की दुस्साहस का आलम यह रहा कि उन्होंने राज ज्वेलर्स के साथ-साथ पीएनबी बैंक के पास स्थित हरसुख लाल वर्मा की दूसरी दुकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया।
वहां दीवार से ईंटें निकाली गई थीं, लेकिन चोर सफल नहीं हुए। 20 दिन पूर्व भी कस्बे के व्यापारी आशीष गर्ग की परचून दुकान से हजारों की चोरी हुई थी।
Trending Videos
चोर घर की छत के रास्ते शोरूम में दाखिल हुए और करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त चोर शोरूम के ताले चटका रहे थे, पास ही नहर पुल चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा निवासी भूरा उर्फ राजवीर वर्मा की नहर पुल के पास राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार रात चोरों ने सेंधमारी की सुनियोजित साजिश रची। चोर पहले घर की छत के रास्ते दुकान परिसर में पहुंचे और अंदर के दरवाजे के ताले तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए।
बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ दिया, हालांकि चोरी की पूरी वारदात शोरूम में लगे अन्य कैमरों में कैद हो गई।
शुक्रवार सुबह जब राजवीर वर्मा ने दुकान खोली, तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। तिजोरी और काउंटर से चांदी के जेवर और नगदी गायब थी। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ स्याना रामकरन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
बैंक के पास दूसरी दुकान में सेंधमारी का प्रयास : चोरों की दुस्साहस का आलम यह रहा कि उन्होंने राज ज्वेलर्स के साथ-साथ पीएनबी बैंक के पास स्थित हरसुख लाल वर्मा की दूसरी दुकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया।
वहां दीवार से ईंटें निकाली गई थीं, लेकिन चोर सफल नहीं हुए। 20 दिन पूर्व भी कस्बे के व्यापारी आशीष गर्ग की परचून दुकान से हजारों की चोरी हुई थी।
