{"_id":"6973abb3b230ffe8eb099e72","slug":"rain-and-hailstorm-along-with-strong-winds-increased-the-cold-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147514-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: तेज हवा के साथ बारिश ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: तेज हवा के साथ बारिश ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड
विज्ञापन
गुलावठी में ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार सुबह से ही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। डिबाई, छतारी व अरनिया क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। दिभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान जता रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश का येलो व ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शुक्रवार को जिले में दिखाई दिया। सुबह से ही बादल गड़गड़ाने लगे और पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश की बौछार होती रहीं। बारिश के चलते सड़कों में बने गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को परेशानी हुई।
इस बारिश के बीच अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री कम होकर 18.6 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही। आर्द्रता 98 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश का आंकड़ा जारी नहीं किया लेकिन करीब 3 एमएम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस था।
कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष व मौसम वैज्ञानिक डाॅ. रेशु सिंह का कहना है कि अभी शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से भी ओलावृष्टि का ओरेंज और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Trending Videos
दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शुक्रवार को जिले में दिखाई दिया। सुबह से ही बादल गड़गड़ाने लगे और पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश की बौछार होती रहीं। बारिश के चलते सड़कों में बने गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को परेशानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारिश के बीच अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री कम होकर 18.6 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही। आर्द्रता 98 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश का आंकड़ा जारी नहीं किया लेकिन करीब 3 एमएम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस था।
कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष व मौसम वैज्ञानिक डाॅ. रेशु सिंह का कहना है कि अभी शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से भी ओलावृष्टि का ओरेंज और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
