{"_id":"691a02e14f53e8739f058adb","slug":"kalyan-mandapam-is-being-built-at-a-cost-of-rs-358-crore-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-143697-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: 3.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा कल्याण मंडपम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: 3.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा कल्याण मंडपम
विज्ञापन
विज्ञापन
अनूपशहर। कस्बा और क्षेत्र के गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यहां 3.58 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने बताया कि गंगा किनारे बाबा मस्तराम घाट के पास 10 बीघा भूमि पर बन रहे इस मंडपम में 500 लोगों की क्षमता वाला हॉल, अतिथि कक्ष, पार्किंग, लॉन और बगीचा जैसी सुविधाएं होंगी। कल्याण मंडपम विशेष रूप से उन गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए है जो अपनी बेटियों की शादी के लिए महंगे मैरिज होम का खर्च नहीं उठा पाते। यह स्थल धार्मिक महत्व भी रखता है, क्योंकि अमावस्या और पूर्णमासी पर हजारों श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए आते हैं। आसपास में बाबा मस्तराम की समाधि, हर हर महादेव मंदिर, जेपी यूनिवर्सिटी और जेपी हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं हैं।
उन्होंने बताया कि कल्याण मंडपम बनने से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी ठहरने की सुविधा मिलेगी। मंडप में बाराती और घराती के लिए अलग-अलग कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो शादी-विवाह के आयोजन को और सुविधाजनक बनाएगा। उन्होंने बताया कि कल्याण मंडपम का निर्माण अंतिम चरण में है और जल्द ही पालिका को हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद कस्बा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
Trending Videos
नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने बताया कि गंगा किनारे बाबा मस्तराम घाट के पास 10 बीघा भूमि पर बन रहे इस मंडपम में 500 लोगों की क्षमता वाला हॉल, अतिथि कक्ष, पार्किंग, लॉन और बगीचा जैसी सुविधाएं होंगी। कल्याण मंडपम विशेष रूप से उन गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए है जो अपनी बेटियों की शादी के लिए महंगे मैरिज होम का खर्च नहीं उठा पाते। यह स्थल धार्मिक महत्व भी रखता है, क्योंकि अमावस्या और पूर्णमासी पर हजारों श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए आते हैं। आसपास में बाबा मस्तराम की समाधि, हर हर महादेव मंदिर, जेपी यूनिवर्सिटी और जेपी हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कल्याण मंडपम बनने से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी ठहरने की सुविधा मिलेगी। मंडप में बाराती और घराती के लिए अलग-अलग कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो शादी-विवाह के आयोजन को और सुविधाजनक बनाएगा। उन्होंने बताया कि कल्याण मंडपम का निर्माण अंतिम चरण में है और जल्द ही पालिका को हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद कस्बा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।