{"_id":"697b92eeec3f1b028306c035","slug":"kasturba-students-will-visit-educational-and-historical-places-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147764-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: शैक्षिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी कस्तूरबा की छात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: शैक्षिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी कस्तूरबा की छात्राएं
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को एक्सपोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। इसके तहत छात्राएं विभिन्न शैक्षिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी। 15 से 25 फरवरी के बीच जिले की छात्राओं को भ्रमण करवाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 1.60 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।
जिले में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) संचालित हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़ाकर इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, आधुनिक तकनीक एवं राष्ट्र की विकास यात्रा से परिचित कराना है। एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्राएं विभिन्न शैक्षिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी। यह विजिट 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगा। छात्राओं की निगरानी के लिए जिले में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर निगरानी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। समिति में सीडीओ एवं सीएमओ की ओर से नामित प्रतिनिधि आरटीओ प्रशासन, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगी। प्रत्येक 10 बालिकाओं पर एक शिक्षिका-वार्डन की तैनाती होगी।
जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) रिचा राणा ने बताया कि छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और कुछ नया सीखने के लिए उन्हें शैक्षिक एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। दूसरी ओर बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि एक्सपोजर विजिट से बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुलकर अपनी बात रखना सीखेंगी। समूह में यात्रा करने से उनमें अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित होगी। इससे नए स्थान देखने से सोच का दायरा बढ़ेगा। भ्रमण के दौरान बच्चियां किताबों में पढ़ी चीजों व स्थलों को करीब से समझ सकेंगी। समूह में बाहर निकलने से उनमें सहयोग की भावना का विकास होने के साथ उनकी से झिझक दूर होगी।
Trending Videos
जिले में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) संचालित हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़ाकर इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, आधुनिक तकनीक एवं राष्ट्र की विकास यात्रा से परिचित कराना है। एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्राएं विभिन्न शैक्षिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी। यह विजिट 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगा। छात्राओं की निगरानी के लिए जिले में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर निगरानी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। समिति में सीडीओ एवं सीएमओ की ओर से नामित प्रतिनिधि आरटीओ प्रशासन, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगी। प्रत्येक 10 बालिकाओं पर एक शिक्षिका-वार्डन की तैनाती होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) रिचा राणा ने बताया कि छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और कुछ नया सीखने के लिए उन्हें शैक्षिक एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। दूसरी ओर बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि एक्सपोजर विजिट से बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुलकर अपनी बात रखना सीखेंगी। समूह में यात्रा करने से उनमें अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित होगी। इससे नए स्थान देखने से सोच का दायरा बढ़ेगा। भ्रमण के दौरान बच्चियां किताबों में पढ़ी चीजों व स्थलों को करीब से समझ सकेंगी। समूह में बाहर निकलने से उनमें सहयोग की भावना का विकास होने के साथ उनकी से झिझक दूर होगी।
