बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात: मजदूर की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंका शव, रात में घर से कहीं चला गया था युवक
बंटी रात को घर से कहीं चला गया था। बुधवार रात को घर के पीछे स्थित खाली प्लॉट में बंटी का शव मिला है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-
विस्तार
बुलंदशहर जिले के जहांगीरपुर क्षेत्र ममरेजपुर गांव में दो दिन से लापता मजदूर का शव बुधवार रात को खाली प्लाट में मिला। इसमें मजदूर के बड़े भाई ने गांव निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ममरेजपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई बंटी (30) मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। 13 जनवरी, मंगलवार रात बंटी घर से कहीं चला गया था। बुधवार को भी घर नहीं लौटा तो लोगों ने आसपास तलाश की। जानकारी मिली कि वह गांव निवासी अजय के साथ गया था। बुधवार रात को घर के पीछे खाली प्लॉट में बंटी का शव मिला।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो लहूलुहान अवस्था में बंटी का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुनील ने अजय के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
सीओ खुर्जा, शोभित कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर अजय के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
