{"_id":"6978f2594457676f9f0a9aea","slug":"luxury-car-theft-gang-busted-one-arrested-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-147652-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एक पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एक पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के पॉश इलाकों से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग का देहात कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन फॉर्च्यूनर कारें बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो अपने फरार साथियों के साथ मिलकर हाईटेक तरीके से लग्जरी कारों के लॉक तोड़कर उन्हें दूसरे राज्यों में कम दामों में बेच देते थे।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात देहात पुलिस भूड़ चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान आलिम, निवासी गांव जोला, थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
सख्ती से पूछताछ करने पर आलिम ने कुबूल किया कि वह जिस फॉर्च्यूनर को चला रहा था, वह दिल्ली के पॉश इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस ने जब उसकी निशानदेही पर टीपी नगर क्षेत्र में दबिश दी, तो वहां से चोरी की दो अन्य फॉर्च्यूनर गाड़ियां भी बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों को निशाना बनाता था।
दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ इनके मुख्य टारगेट जोन थे। चोरी के बाद ये लोग गाड़ियों की नंबर प्लेट बदल देते थे और इंजन-चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर उन्हें अन्य राज्यों में बेच देते थे। आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो मौके से फरार हो गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गैंग के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों से जुड़े हो सकते हैं।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो अपने फरार साथियों के साथ मिलकर हाईटेक तरीके से लग्जरी कारों के लॉक तोड़कर उन्हें दूसरे राज्यों में कम दामों में बेच देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात देहात पुलिस भूड़ चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान आलिम, निवासी गांव जोला, थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
सख्ती से पूछताछ करने पर आलिम ने कुबूल किया कि वह जिस फॉर्च्यूनर को चला रहा था, वह दिल्ली के पॉश इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस ने जब उसकी निशानदेही पर टीपी नगर क्षेत्र में दबिश दी, तो वहां से चोरी की दो अन्य फॉर्च्यूनर गाड़ियां भी बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों को निशाना बनाता था।
दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ इनके मुख्य टारगेट जोन थे। चोरी के बाद ये लोग गाड़ियों की नंबर प्लेट बदल देते थे और इंजन-चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर उन्हें अन्य राज्यों में बेच देते थे। आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो मौके से फरार हो गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गैंग के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों से जुड़े हो सकते हैं।
