अस्मत ही नहीं लूटी..दिया एक और दर्द: पड़ोसी ने शादी की बात कह बनाए संबंध, फरेबी के खातिर महिला ने चोरी तक की
पीड़िता ने बताया कि उनकी ससुराल में ही पड़ोस में एक युवक रहता था, जिसका उनके घर में आना-जाना था। इसी बीच महिला और युवक के बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि युवक ने महिला से कहा कि वह प्रेम करता है और उनसे शादी करना चाहता है।

विस्तार
यूपी के बुलंशहर स्थित जहांगीरपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला से शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने संबंध बनाए। इसके बाद महिला से नकदी व गहने भी ठग लिए। पीड़िता ने मामले में थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

'मैं प्रेम करता हूं और शादी करना चाहता हूं'
पीड़िता ने बताया कि उनकी ससुराल में ही पड़ोस में एक युवक रहता था, जिसका उनके घर में आना-जाना था। इसी बीच महिला और युवक के बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि युवक ने महिला से कहा कि वह प्रेम करता है और उनसे शादी करना चाहता है। शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
70 हजार रुपये और जेवर लेकर हो गया फुर्र
इसके बाद युवक ने महिला को साथ में भागकर शादी करने की बात कही। युवक की बताई गई योजना के अनुसार महिला तीन सितंबर को अपने ससुराल से निकल गई। साथ में घर में से 70 हजार रुपये चोरी कर ले गई। इसके बाद पीड़िता युवक की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां आरोपी उसको मिल गया। युवक ने महिला के गहने उतरवा लिए, जिसमें एक अंगूठी, एक चेन व एक जोड़ी सोने के कुडंल थे। युवक ने वह सब बेच दिए और रुपये अपने पास रख लिए।
जल्द मिलने की बात कहकर तोड़ लिए संबंध
इसके बाद आरोपी ने महिला को वापस घर जाने को कहा और जल्द शादी करने की बात कही, लेकिन युवक फिर महिला से संपर्क नहीं किया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने गुरुवार को जहांगीरपुर थाने में तहरीर दी।
महिला की तहरीर पर आरोपी युवक मोहित के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। - पूर्णिमा सिंह, सीओ खुर्जा।