{"_id":"696289af0dab59f26802c241","slug":"shaurya-dwar-will-be-built-in-memory-of-the-martyrs-a-network-of-roads-will-be-laid-in-the-villages-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-146762-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: शहीदों की याद में बनेंगे शौर्य द्वार, गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: शहीदों की याद में बनेंगे शौर्य द्वार, गांवों में बिछेगा सड़कों का जाल
विज्ञापन
जिला पंचायत के सभागार में हुई बोर्ड बैठक में मौजूद सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व अधिकार
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले में शहीदों के सम्मान में शौर्य द्वार बनेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल बिछेंगे। शनिवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 104 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति को लेकर अध्यक्ष और सदस्यों ने नाराजगी जताई। इस पर अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के सम्मान का प्रस्ताव पटल पर रखा गया। सदन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहीदों की याद में शौर्य द्वारों का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने बताया कि शहीद प्रहलाद सिंह के नाम शिकारपुर क्षेत्र के गांव मामउ में द्वार बनाया जाएगा। इन्होंने 1965 के युद्ध में शहादत दी थी। साथ ही शहीद प्रभात गौड़ के गांव पाली आनंदगढ़ी में द्वार का निर्माण किया जाएगा।
वहीं, शहीद मलखान सिंह के गांव शाहपुर लखावटी में शहीद द्वार का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन्होंने 1947-48 के संघर्ष में बलिदान दिया था।
बैठक के दौरान एक ओर जहां विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति ने सदस्यों को आक्रोशित कर दिया। सदस्यों ने शिकायत की कि पिछली बैठकों में भी अधिकारी नहीं आए थे, जिससे जनहित के मुद्दों पर चर्चा अधूरी रह जाती है।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिपं अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने नाराजगी जताई और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की जाए।
946 पंचायतों की बदली जाएगी सूरत :
वित्त वर्ष के लिए 104 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट पास होने से जिले की 946 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिसमें जर्जर सड़कों की मरम्मत, नई नालियों का निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट लगाना प्राथमिकता पर होगा। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि बजट का एक-एक पैसा पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर लगाया जाएगा।
आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त कई प्रस्तावों को सदन ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि बिना भौतिक सत्यापन और प्राथमिकता तय किए इन पर धन खर्च करना उचित नहीं है। बैठक में सांसद भोला सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति को लेकर अध्यक्ष और सदस्यों ने नाराजगी जताई। इस पर अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के सम्मान का प्रस्ताव पटल पर रखा गया। सदन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहीदों की याद में शौर्य द्वारों का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने बताया कि शहीद प्रहलाद सिंह के नाम शिकारपुर क्षेत्र के गांव मामउ में द्वार बनाया जाएगा। इन्होंने 1965 के युद्ध में शहादत दी थी। साथ ही शहीद प्रभात गौड़ के गांव पाली आनंदगढ़ी में द्वार का निर्माण किया जाएगा।
वहीं, शहीद मलखान सिंह के गांव शाहपुर लखावटी में शहीद द्वार का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन्होंने 1947-48 के संघर्ष में बलिदान दिया था।
बैठक के दौरान एक ओर जहां विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति ने सदस्यों को आक्रोशित कर दिया। सदस्यों ने शिकायत की कि पिछली बैठकों में भी अधिकारी नहीं आए थे, जिससे जनहित के मुद्दों पर चर्चा अधूरी रह जाती है।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिपं अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने नाराजगी जताई और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की जाए।
946 पंचायतों की बदली जाएगी सूरत :
वित्त वर्ष के लिए 104 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट पास होने से जिले की 946 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिसमें जर्जर सड़कों की मरम्मत, नई नालियों का निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट लगाना प्राथमिकता पर होगा। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि बजट का एक-एक पैसा पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर लगाया जाएगा।
आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त कई प्रस्तावों को सदन ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि बिना भौतिक सत्यापन और प्राथमिकता तय किए इन पर धन खर्च करना उचित नहीं है। बैठक में सांसद भोला सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।