{"_id":"68c5a771576df44b5205837f","slug":"the-number-of-patients-seeking-blood-tests-increased-due-to-the-viral-outbreak-bulandshahr-news-c-140-1-skd1001-106496-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: वायरल के प्रकोप से बढ़ी रक्त जांच के रोगियों की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: वायरल के प्रकोप से बढ़ी रक्त जांच के रोगियों की संख्या
विज्ञापन

सिकंदराबाद के संयुक्त चिकित्सालय में जांच के लिए रोगी के रक्त का नमूना लेते लैब कर्मी। संवाद
विज्ञापन
सिकंदराबाद। बार-बार मौसम में बदलाव से वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। अस्पताल पहुंचने वाले अधिकांश मरीज जुकाम, बुखार, पेट में दर्द लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक रोगियों की बुखार की जांच के साथ ही रक्त की अन्य जांच भी करा रहे हैं। जिसके चलते पैथोलॉजी लैब पर रक्त जांच कराने वाले रोगियों की लाइन लगी है।
चिकित्सक डॉ. अमित सक्सेना और डॉ. किंजल राय ने बताया कि बदलते मौसम के कारण के कारण तापमान में भी बदलाव हो रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। अधिकांश रोगी खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर व पेट में दर्द से परेशान होकर आ रहे हैं। सभी रोगियों की बुखार, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल की जांच कराई जा रही है। लैब इंचार्ज मनोज गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में बुखार की जांच कराने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।
पूर्व में जहां 25 से 30 रोगियों की बुखार की जांच की जाती थी। अब प्रतिदिन करीब 70 रोगियों की मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की जांच की जा रही है। जिसमें करीब 20 से 25 रोगी मलेरिया और टाइफाइड के मिल रहे हैं। लैब टेक्निशियन आशुतोष ने बताया एलएफटी, केएफटी, लिपिट प्रोफाइल की जांच कराने वाले रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।
प्रतिदिन करीब 130 रोगियों की उक्त जांच की जा रही है। चिकित्सकों का कहना कि मौसमी वायरल का असर तेजी के साथ बढ़ रहा है। चिकित्सक लोगों को उपचार के साथ उबला पानी पीने, खाने, पीने की वस्तुओं को ढककर रखने, ठंडा पानी नहीं पीने, बाहर का खाना और बासी खाना नहीं खाने, बीमार पड़ने पर तुरंत परामर्श लिए जाने की सलाह दे रहे हैं।

Trending Videos
चिकित्सक डॉ. अमित सक्सेना और डॉ. किंजल राय ने बताया कि बदलते मौसम के कारण के कारण तापमान में भी बदलाव हो रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। अधिकांश रोगी खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर व पेट में दर्द से परेशान होकर आ रहे हैं। सभी रोगियों की बुखार, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल की जांच कराई जा रही है। लैब इंचार्ज मनोज गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में बुखार की जांच कराने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व में जहां 25 से 30 रोगियों की बुखार की जांच की जाती थी। अब प्रतिदिन करीब 70 रोगियों की मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की जांच की जा रही है। जिसमें करीब 20 से 25 रोगी मलेरिया और टाइफाइड के मिल रहे हैं। लैब टेक्निशियन आशुतोष ने बताया एलएफटी, केएफटी, लिपिट प्रोफाइल की जांच कराने वाले रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।
प्रतिदिन करीब 130 रोगियों की उक्त जांच की जा रही है। चिकित्सकों का कहना कि मौसमी वायरल का असर तेजी के साथ बढ़ रहा है। चिकित्सक लोगों को उपचार के साथ उबला पानी पीने, खाने, पीने की वस्तुओं को ढककर रखने, ठंडा पानी नहीं पीने, बाहर का खाना और बासी खाना नहीं खाने, बीमार पड़ने पर तुरंत परामर्श लिए जाने की सलाह दे रहे हैं।