{"_id":"697b930766a4962af90367eb","slug":"tractor-driver-found-dead-in-his-house-family-members-arrived-on-information-from-neighbors-bulandshahr-news-c-140-1-skd1001-107451-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: घर में मृत मिला ट्रैक्टर चालक, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: घर में मृत मिला ट्रैक्टर चालक, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजन
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराबाद। नगर के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी निवासी इश्हाक (30वर्ष) अपने ही घर में मृत मिले। पड़ोसियों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद गौतमबुद्ध नगर के गांव ठसराना निवासी नबी ने बताया कि उनके भाई इश्हाक रोड़ी बदरपुर की दुकान पर नौकरी करते थे। वह ट्रैक्टर चलाते थे। एक माह पहले उनकी पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी, पत्नी की मौत के बाद वह अपने तीनों बच्चों को गांव छोड़ गए थे और सिकंदराबाद के मकान में अकेले रहते थे, सप्ताह में एक या दो बार गांव भी आते थे। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि इश्हाक घर में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
प्रताड़ित किए जाने का लगाया आराेप
नबी और परिजनों ने एक गोदाम संचालक पर इश्हाक को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि इश्हाक की पत्नी भी एक गोदाम पर नौकरी करती थीं। गोदाम संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने अत्महत्या कर ली थी। अब संचालक इश्हाक को प्रताड़ित कर रहा था। सीओ सिकंदराबाद भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जनपद गौतमबुद्ध नगर के गांव ठसराना निवासी नबी ने बताया कि उनके भाई इश्हाक रोड़ी बदरपुर की दुकान पर नौकरी करते थे। वह ट्रैक्टर चलाते थे। एक माह पहले उनकी पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी, पत्नी की मौत के बाद वह अपने तीनों बच्चों को गांव छोड़ गए थे और सिकंदराबाद के मकान में अकेले रहते थे, सप्ताह में एक या दो बार गांव भी आते थे। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि इश्हाक घर में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रताड़ित किए जाने का लगाया आराेप
नबी और परिजनों ने एक गोदाम संचालक पर इश्हाक को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि इश्हाक की पत्नी भी एक गोदाम पर नौकरी करती थीं। गोदाम संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने अत्महत्या कर ली थी। अब संचालक इश्हाक को प्रताड़ित कर रहा था। सीओ सिकंदराबाद भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
