थूक कर रोटी बनाने का वीडियो: विक्रम की बेटी की शादी में दानिश बना रहा था नान, कैमरे में कैद हुई घिनौनी करतूत
दानिश हर रोटी को भट्टी में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। इसका प्रशांत ने वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत प्रशांत ने पुलिस से की।
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर स्थित अटेरना गांव में शादी समारोह के दौरान थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले ग्रामीण प्रशांत शर्मा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हरकत के पीछे क्या कारण था, यह पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है।
अटेरना गांव निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रविवार को गांव में रहने वाले विक्रम कुमार वाल्मीकि की बेटी की शादी थी, जिसमें वह भी गए थे। खाने में रोटी की कमी हो रही थी, जिसके चलते वह पीछे हलवाई के पास चले गए। वहां पर भट्टी में नान रोटी बन रही थी, जहां उन्होंने देखा कि नान रोटी बनाने वाला कारीगर आरोपी दानिश निवासी पठान टोला मोहल्ला पहासू कस्बा थूक कर रोटियां बना रहा था।
हर रोटी को भट्टी में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। इसका प्रशांत ने वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत प्रशांत ने पुलिस से की। आरोप लगाया कि इस तरह से थूक से लगी रोटियां परोसी जा रही थीं। आरोपी ने हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया, जिससे सभी ग्रामीणों में रोष है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो और तहरीर के आधार मोहल्ला पठान टोला निवासी दानिश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। - डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी देहात