पीडीडीयू नगर। सकलडीहा-कमालपुर रोड़ से बैरी खुर्द गांव जाने वाले संपर्क मार्ग की 21.10 लाख रुपए से मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से भेजी गई कार्ययोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। सड़क बनने से 10 गांव के करीब आठ हजार लोगों को सहूलियत होगी।
बैरी खुर्द संपर्क मार्ग से सिरकलपुर, गोपालपुर, बैरीकला, बैरीखुर्द, चिलबिली, मोहन भिट्ठी, सेवखरी, रैथा समेत कई गांवों के लोग आते-जाते हैं। करीब 10 वर्ष से सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीर हादसों का शिकार होते हैं। लंबे समय से लोग सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने सड़क की मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है।