धानापुर। कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब सोसाइटी की ओर से चल रहे 55वें जमील खान जिद्दी मेमोरियल कप के चौथे दिन चंदौली डीएफए और गाजीपुर डीएफए के बीच मैच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
खेल के चौथे मिनट में ही गाजीपुर डीएफए के खिलाड़ी हैदर ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। शुरुआती गोल के बाद मुकाबला और तेज हो गया। चंदौली डीएफए ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए लेकिन गाजीपुर की मजबूत रक्षापंक्ति ने उनके सभी हमलों को नाकाम कर दिया। मैच के 41वें मिनट में गाजीपुर के इंतखाब ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।
गाजीपुर डीएफए ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले मुख्य अतिथि कयामुद्दीन और अधिवक्ता हरिओम श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर शाहनवाज खान, तौहीद खान, सरफराज अहमद खान, बबुली खान, हकनवाज खान, शहंशाह खान, गुफरान खान आदि रहे।