{"_id":"69767fb98985b1f56b0e2702","slug":"hindu-conference-is-a-symbol-of-service-and-unity-of-the-society-chandauli-news-c-189-1-chl1013-143079-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: हिंदू सम्मेलन समाज की सेवा और एकता का प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: हिंदू सम्मेलन समाज की सेवा और एकता का प्रतीक
विज्ञापन
नौगढ़ के देवखत में आयोजित मेले में अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक। स्रोत:-जागर
विज्ञापन
नौगढ़। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की ओर से संचालित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत में चल रहे तीन दिवसीय मेले का समापन हिंदू सम्मेलन के आयोजन के साथ हुआ। इस सम्मेलन में हिंदू समाज की एकता, सेवा और संगठन पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा कहा कि यह सम्मेलन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज की सेवा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू हम सब एक सेवा, एक महान यज्ञ का भाव ही हमें संगठित करता है और समाज को नई दिशा देता है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी संस्कृति और सेवा भाव में निहित है। जब हम सब मिलकर सेवा को धर्म मानते हैं तो समाज में सद्भाव, सहयोग और संगठन की भावना और मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे धर्म और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ समाज की सेवा में भी आगे आएं। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सह मंत्री सपन मुखर्जी रहे।
सम्मेलन ने समाज में सेवा और एकता का संदेश दिया और उपस्थित सभी महानुभावों ने हिंदू समाज की शक्ति और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेन्द्र, क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राधेश्याम द्विवेदी और कैलाश आचार्य भी मौजूद रहे। सानिध्य आचार्य भारत भूषण जी महाराज महंत ने प्रदान किया संचालन मंत्री अवध बिहारी मिश्रा और कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रामकिशन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रवि पंड्या ने किया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा कहा कि यह सम्मेलन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज की सेवा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू हम सब एक सेवा, एक महान यज्ञ का भाव ही हमें संगठित करता है और समाज को नई दिशा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी संस्कृति और सेवा भाव में निहित है। जब हम सब मिलकर सेवा को धर्म मानते हैं तो समाज में सद्भाव, सहयोग और संगठन की भावना और मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे धर्म और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ समाज की सेवा में भी आगे आएं। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सह मंत्री सपन मुखर्जी रहे।
सम्मेलन ने समाज में सेवा और एकता का संदेश दिया और उपस्थित सभी महानुभावों ने हिंदू समाज की शक्ति और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेन्द्र, क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राधेश्याम द्विवेदी और कैलाश आचार्य भी मौजूद रहे। सानिध्य आचार्य भारत भूषण जी महाराज महंत ने प्रदान किया संचालन मंत्री अवध बिहारी मिश्रा और कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रामकिशन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रवि पंड्या ने किया।
