{"_id":"6961588e97c1757dc409a4b9","slug":"a-man-was-cheated-out-of-rs-435-lakh-after-being-tricked-into-believing-he-was-dealing-with-an-rbi-agent-who-promised-to-give-him-gold-jewelry-chandauli-news-c-189-1-svns1013-142210-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: आरबीआई एजेंट बन सोने के गहने देने के नाम पर ठगे 4.35 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: आरबीआई एजेंट बन सोने के गहने देने के नाम पर ठगे 4.35 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुद वार्ड में आरबीआई का एजेंट बन एक व्यक्ति ने दंपती सोने के गहने देने के नाम पर 4.35 लाख रुपये ठग लिया। पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मवई खुर्द के रहने वाले ओमप्रकाश की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी वहां एक दुकान है। उनके यहां एक व्यक्ति अक्सर आता था। इस बीच उससे परिचय हो गया। एक दिन वह दुकान पर बेटी की शादी के आभूषण बनाने की बात अपने पति से कर रही थी। उस व्यक्ति ने उनकी बात सुनकर खुद को आरबीआई का एजेंट बताते हुए कहा कि वह उन्हें सस्ते में अच्छा सोना दिला सकता है।
उसने दंपती को झांसा देते हुए बताया कि आरबीआई के पास जो सोना गिरवी रखा हुआ है वह डूब जाता है। ऐसे में आरबीआई उन्हें सस्ते में बेचने के लिए देता है। जिसे मैं सस्ते दामों पर बेच देता है। इसके बाद उस व्यक्ति ने दंपती को सोनू के आभूषण के नमूने भी दिखाए जो उन्हें पसंद आ गया। लक्ष्मीना देवी ने बताया कि 07 जनवरी को वह व्यक्ति आभूषण लेकर घर आया। इसके बाद दंपती ने उसे 4 लाख 35 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेकर ठग भाग। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का कहीं भी पता नहीं चला। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
मवई खुर्द के रहने वाले ओमप्रकाश की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी वहां एक दुकान है। उनके यहां एक व्यक्ति अक्सर आता था। इस बीच उससे परिचय हो गया। एक दिन वह दुकान पर बेटी की शादी के आभूषण बनाने की बात अपने पति से कर रही थी। उस व्यक्ति ने उनकी बात सुनकर खुद को आरबीआई का एजेंट बताते हुए कहा कि वह उन्हें सस्ते में अच्छा सोना दिला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने दंपती को झांसा देते हुए बताया कि आरबीआई के पास जो सोना गिरवी रखा हुआ है वह डूब जाता है। ऐसे में आरबीआई उन्हें सस्ते में बेचने के लिए देता है। जिसे मैं सस्ते दामों पर बेच देता है। इसके बाद उस व्यक्ति ने दंपती को सोनू के आभूषण के नमूने भी दिखाए जो उन्हें पसंद आ गया। लक्ष्मीना देवी ने बताया कि 07 जनवरी को वह व्यक्ति आभूषण लेकर घर आया। इसके बाद दंपती ने उसे 4 लाख 35 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेकर ठग भाग। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का कहीं भी पता नहीं चला। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।