{"_id":"6961581f554da5d321042741","slug":"this-electric-gel-bag-priced-at-100-rupees-has-become-a-lifesaver-for-the-elderly-during-the-winter-months-chandauli-news-c-189-1-svns1013-142189-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: 100 रुपये का इलेक्ट्रिक जेल बैग, सर्दियों में बुजुगोंं का बना सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: 100 रुपये का इलेक्ट्रिक जेल बैग, सर्दियों में बुजुगोंं का बना सहारा
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। कड़कड़ाती ठंड में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बुजुर्गेा को हो रही है। रजाई में घुसने के बाद भी हाथ और पैर ठंडे ही रह रहे हैं। जिले में ठंड से राहत पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक जेल बैग का सहारा ले रहे हैं। बाजार में सौ रुपये का मिलने वाला जेल बैग दस से 12 मिनट में खूब हीट हो जा रहा है। इसके बाद बुजुर्ग और महिलाएं इससे अपने और पैरों को गर्म रखने के लिए इस्तेमाल कर रही है। बैग 40 से 45 मिनट तक खूब गर्म रह रहा है। इसके बाद यह अपने-अपने आप धीरे-धीरे ठंडा हो जाता है।
इलेक्ट्रिक बैग बेच रहे दुकानदार अशोक ने बताया कि क्वालिटी के हिसाब से दाम थोड़ा ऊपर नीचे हो ता है। अच्छी क्वालिटी का बैग 140 रुपये का बाजार में उपलब्ध है। बताया कि एक बार हीट होने के बाद 40 से 45 मिनट तक बैग खूब गर्म रहता है। इसके बाद यह धीरे-धीरे ठंडा होने लगता है।
सामान्य टैंप्रेचर आने में लगभग तीन से चार घंटे लगते है। तब तक इससे हाथ पैर को गर्म रख सकते है। वहीं दुकानदार राजेश सेठ ने बताया कि इस जेल बैग का लोग चोट लगने के बाद उसकी सेकाई करने में भी कर रहे है। रविनगर निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड में जेल बैग उनके लिए बहुता बड़ा सहारा है। दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि इस बार सीजन में दो हजार से अधिक इलेक्ट्रिक् जेल बैग बेच चुके है। यह बैग हाथ-पैर गर्म रख के साथ ही चोर पर सेकाई करने के भी खूब काम आ रहा है।
Trending Videos
इलेक्ट्रिक बैग बेच रहे दुकानदार अशोक ने बताया कि क्वालिटी के हिसाब से दाम थोड़ा ऊपर नीचे हो ता है। अच्छी क्वालिटी का बैग 140 रुपये का बाजार में उपलब्ध है। बताया कि एक बार हीट होने के बाद 40 से 45 मिनट तक बैग खूब गर्म रहता है। इसके बाद यह धीरे-धीरे ठंडा होने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामान्य टैंप्रेचर आने में लगभग तीन से चार घंटे लगते है। तब तक इससे हाथ पैर को गर्म रख सकते है। वहीं दुकानदार राजेश सेठ ने बताया कि इस जेल बैग का लोग चोट लगने के बाद उसकी सेकाई करने में भी कर रहे है। रविनगर निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड में जेल बैग उनके लिए बहुता बड़ा सहारा है। दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि इस बार सीजन में दो हजार से अधिक इलेक्ट्रिक् जेल बैग बेच चुके है। यह बैग हाथ-पैर गर्म रख के साथ ही चोर पर सेकाई करने के भी खूब काम आ रहा है।