{"_id":"69615a4605d9c00ac50f0804","slug":"there-are-many-thieves-madam-take-off-your-jewelry-and-put-it-in-your-purse-while-she-was-putting-it-away-he-snatched-it-and-ran-away-chandauli-news-c-189-1-svns1013-142201-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: चोर बहुत हैं मैडम, गहने उतारकर पर्स में रख लो, रखते समय छीनकर भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: चोर बहुत हैं मैडम, गहने उतारकर पर्स में रख लो, रखते समय छीनकर भागा
विज्ञापन
विज्ञापन
चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में ऑटो पकड़ने आई महिला को बदमाशों ने पहले गिरा हुआ नोट दिखाकर झांसा देने की कोशिश की। इस दौरान महिला बदमाशों के झांसे में नहीं आई। इसके बाद महिला जब ऑटो में बैठी तो बदमाशों ने उन्हें चोरों के सक्रिय होने की बात कहते हुए सभी आभूषणों को पर्स में रखने की सलाह दी। इस दौरान महिला जब अपने आभूषणों को पर्स में रखने लगी तभी बदमाश उनसे आभूषण छीनकर भाग गए। शुक्रवार की सुबह महिला ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जूड़ा गांव के रहने वाले राजेंद्र की पत्नी मीरा देवी सकलडीहा अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। बृहस्पतिवार को दिन में तीन बजे रिश्तेदार के यहां घर जाने के लिए चहनिया चौराहे से बलुआ मार्ग पर ऑटो पकड़ने जा रही थी। मीरा देवी ने बताया कि इस दौरान दो व्यक्तियों ने बताया कि उनके रुपये सड़क पर गिर गये है। जिसपर महिला ने उसके रुपये नहीं होने की बात कहकर उसे उठाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद मीरा देवी एक ऑटो में बैठ गई। मीरा ने बताया कि इस बीच दोनों व्यक्ति उसके साथ ही ऑटो में बैठ गए। दोनों व्यक्तियों ने मीरा को क्षेत्र में चोरों के सक्रिय होने की बात कहते हुए आभूषणों को उतार कर पर्स में रखने की सलाह दी। जैसे ही मीरा देवी सोने का कनफूल, मंगलसूत्र और चादी का पायल को उतार कर पर्स में रखने लगी तब तक दोनों बदमाशा उनके जेवर छीनकर फरार गए। शुक्रवार को महिला ने थाने जाकर घटना के बाबत तहरीर दी। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जूड़ा गांव के रहने वाले राजेंद्र की पत्नी मीरा देवी सकलडीहा अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। बृहस्पतिवार को दिन में तीन बजे रिश्तेदार के यहां घर जाने के लिए चहनिया चौराहे से बलुआ मार्ग पर ऑटो पकड़ने जा रही थी। मीरा देवी ने बताया कि इस दौरान दो व्यक्तियों ने बताया कि उनके रुपये सड़क पर गिर गये है। जिसपर महिला ने उसके रुपये नहीं होने की बात कहकर उसे उठाने से इंकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद मीरा देवी एक ऑटो में बैठ गई। मीरा ने बताया कि इस बीच दोनों व्यक्ति उसके साथ ही ऑटो में बैठ गए। दोनों व्यक्तियों ने मीरा को क्षेत्र में चोरों के सक्रिय होने की बात कहते हुए आभूषणों को उतार कर पर्स में रखने की सलाह दी। जैसे ही मीरा देवी सोने का कनफूल, मंगलसूत्र और चादी का पायल को उतार कर पर्स में रखने लगी तब तक दोनों बदमाशा उनके जेवर छीनकर फरार गए। शुक्रवार को महिला ने थाने जाकर घटना के बाबत तहरीर दी। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।