भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार की नई नीति से पर्यटकों को बेहतर विकल्प मिलेगा और पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कहा कि शहर में होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट के अलावा रूरल होम स्टे भी खोला जा सकता है। पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सरकार बेहतर और सुरक्षित रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई नीति लागू कर चुकी है। उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट और होम स्टे नीति बनाई है।
कोई भवन स्वामी, जिसके पास नौ कमरें है तो वह होम स्टे के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। बेड एडं ब्रेकफास्ट स्कीम के तहत घर में सात कमरे होने पर छह कमरों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस मौके पर नगर पालिका के पर्वू चेयरमैन संतोष खरवार, अमित मिश्रा, आशुतोष जायसवाल, विकास जायसवाल, दीपू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहेे।