सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Wear a helmet, seek help in case of any problem, police is your friend: Arun Singh

हेलमेट लगाएं, समस्या होने पर मदद मांगे, पुलिस आपकी मित्र : अरुण सिंह

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
Wear a helmet, seek help in case of any problem, police is your friend: Arun Singh
ताराजीवनपुर के परशुरामपुर ​स्थित श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्र-छा
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी बिल्कुल न चलाएं। यदि घर में हेलमेट है तो उसका पालन आज से ही शुरू करें और अपने पिता, भाई या परिवार के किसी सदस्य को बिना हेलमेट वाहन चलाने न दें।
Trending Videos


वे अमर उजाला की ओर से बुधवार को श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, परशुरामपुर भूपौली में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चलाना कानूनन अपराध है। यदि नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। चौराहा पार करते समय पीछे और अगल-बगल जरूर देखें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम के दौरान सीओ ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर कौन-सी फाइल सुरक्षित है और कौन-सी असुरक्षित, इसकी पहचान जरूरी है। जिस वेबसाइट के आगे “S” नहीं लिखा होता, वह वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती। सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक पर अपनी अकेली फोटो न डालें। मजबूरी में फोटो डालनी हो तो परिवार के साथ की फोटो साझा करें। अनावश्यक रूप से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।

महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यदि रास्ते में कोई परेशान करे या किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत 1090 पर कॉल करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि पुलिस मित्र है, उससे डरने की जरूरत नहीं है। समस्या आने पर पुलिस से मदद मांगे। वहीं एसआई अंजू यादव, टीएसआई कन्हैया राय ने मिशन शक्ति और यातायात के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुभाष सिंह यादव सहित सुरेंद्र सिंह, डॉ. मदन मोहन दुबे, डॉ. शौकत सिद्दीकी, डॉ. अनुराधा रानी श्रीवास्तव, आलोक रंजन, लालचंद, निरंजन यादव, शैलेंद्र, सीमा पांडे, प्रीति त्रिपाठी, शिल्पी सिंह और प्रत्यूष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने जागरूकता संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed