{"_id":"681d02a880b6a16c0a07ddb8","slug":"chandauli-news-arrested-for-providing-protection-to-murder-accused-shooters-identified-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार, शूटरों की हुई पहचान; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार, शूटरों की हुई पहचान; जानें मामला
अमर उजाला नेटवर्क, चंदाैली।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिन पहले घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की टीवीएस, अपाचे बाइक और काले रंग की हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर माधोपुर सिलौटा ताल में सड़क के किनारे लावारिश हाल में पड़ी मिली। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
चंदौली के धानापुर में बीते एक मई को राजकुमार यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में अहिकौरा (ओड़वला) निवासी मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू को बुधवार को धानापुर थाने के रमरजा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद सभी शूटर आरोपी मनोज के घर पहुंचे थे। यहां बाइक छोड़ भाग गए। पूछताछ में तीन आरोपियों की पहचान उजागर हुई है। उनकी तलाश की जा रही है। इसका खुलासा पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि धानापुर में बस स्टैंड के पास एक मई को राजकुमार यादव ऊर्फ मुट्टून यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहरीर के आधार पर धानापुर पुलिस गोपाल सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
बताया गया कि जांच में पता चला कि आरोपी पहले से ही मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर आना जाना था। घटना के बाद दोनों बाइक मनोज त्रिपाठी उर्फ गप्पू के घर पर ले जाई गई। बदमाश बाइक को मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर की बाउंड्री के अंदर खड़ी कर पिछले दरवाजे से निकलकर चले गए।
एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह निवासी महुअरकला थाना बलुआ, गोपाल सिंह निवासी ग्राम बूढ़ेपुर थाना धानापुर, विशाल पासी निवासी सिहोरी थाना नंदगंज जिला गाजीपुर का नाम सामने आया है। घटना में संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।