{"_id":"662e12f3c58d62c9600b334a","slug":"complain-of-rail-minister-for-stale-breakfast-and-hot-water-in-vande-bharat-train-2024-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: वंदे भारत में दिया बासी नाश्ता और गर्म पानी, चिकित्सक ने किया ट्वीट; रेल मंत्री से शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: वंदे भारत में दिया बासी नाश्ता और गर्म पानी, चिकित्सक ने किया ट्वीट; रेल मंत्री से शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 28 Apr 2024 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Chandauli News: यात्री ने कहा कि बासी नाश्ता होने के कारण कई यात्रियों ने खाने से मना कर दिया।

रेल मंत्री को किया गया ट्वीट।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
सेमी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी यात्री सेवाएं गड़बड़ाने लगी हैं। पटना से वाराणसी की यात्रा कर रहे चिकित्सक ने ट्रेन में बासी नाश्ता और गर्म पानी की बोतल मिलने की शिकायत की है। उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
वाराणसी निवासी डॉ. हेमंत यादव ने पटना से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक के लिए गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। उनका आरोप है कि पटना से ट्रेन के रवाना होने के बाद गर्म पानी की बोतल दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नाश्ते में कटलेट समेत अन्य खाद्य पदार्थ बासी परोसे गए। उन्होंने ट्रेन के टीटीई से मामले की शिकायत की तो कैटरिंग सर्विस हेड ने दूसरा नाश्ता परोसने की पेशकश की। इस पर हेमंत ने इनकार कर दिया। उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट कर मामले की शिकायत की है।