{"_id":"69767bb6e71280255b086c0d","slug":"four-wheelers-will-not-be-able-to-enter-the-city-from-chakia-intersection-and-stop-chandauli-news-c-189-1-svns1010-143072-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: चकिया तिराहे और पड़ाव से नगर में नहीं जा सकेंगे चार पहिया वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: चकिया तिराहे और पड़ाव से नगर में नहीं जा सकेंगे चार पहिया वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। मां सरस्वती की मूर्तियों के विसर्जन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह सोमवार को सुबह 10 बजे से विसर्जन समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से किसी भी प्रकार के ऑटो, टोटो, चार पहिया, भारी एवं मालवाहक वाहन मुगलसराय कस्बा होते हुए पड़ाव की ओर नहीं जाएंगे। वाराणसी जाने वाले वाहन गोधना मोड़ से रामनगर अथवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। पड़ाव चौराहे से भारी और मालवाहक वाहन मुगलसराय कस्बा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। चंदौली जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से आवागमन करेंगे। आलमपुर तिराहे से भी भारी और मालवाहक वाहनों का मुगलसराय कस्बा की ओर प्रवेश नहीं होगा। वाराणसी जाने वाले वाहन एनएच-19 रामनगर मार्ग का उपयोग करेंगे। एफसीआई तिराहे से सभी भारी और मालवाहक वाहनों को व्यासनगर होते हुए शाहूपुरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, जो पीएससी तिराहा से रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि दबाव बढ़ने पर कोयला मंडी से ट्रकों का आवागमन पड़ाव चौराहे की ओर पूरी तरह बंद रहेगा। आमजन से अपील है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन को सहयोग दें, जिससे विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
Trending Videos
चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से किसी भी प्रकार के ऑटो, टोटो, चार पहिया, भारी एवं मालवाहक वाहन मुगलसराय कस्बा होते हुए पड़ाव की ओर नहीं जाएंगे। वाराणसी जाने वाले वाहन गोधना मोड़ से रामनगर अथवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। पड़ाव चौराहे से भारी और मालवाहक वाहन मुगलसराय कस्बा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। चंदौली जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से आवागमन करेंगे। आलमपुर तिराहे से भी भारी और मालवाहक वाहनों का मुगलसराय कस्बा की ओर प्रवेश नहीं होगा। वाराणसी जाने वाले वाहन एनएच-19 रामनगर मार्ग का उपयोग करेंगे। एफसीआई तिराहे से सभी भारी और मालवाहक वाहनों को व्यासनगर होते हुए शाहूपुरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, जो पीएससी तिराहा से रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि दबाव बढ़ने पर कोयला मंडी से ट्रकों का आवागमन पड़ाव चौराहे की ओर पूरी तरह बंद रहेगा। आमजन से अपील है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन को सहयोग दें, जिससे विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
