दुल्हीपुर। सिपाह ए हुसैनी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को दुलहीपुर में आयोजित जश्न शहंशाह-ए-करबला में मुख्य अतिथि आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना डॉ. मिर्जा यासूब अब्बास ने कहा कि हुसैन ने कुर्बानी देकर पूरी इंसानियत को बचाया।
मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास ने इस मौके पर कहा कि इमाम हुसैन ने करबला में अपनी और साथियों की कुर्बानी देकर न केवल इस्लाम को बचाया बल्कि पूरी इंसानियत को बचा लिया। जलसे में पं. मुरलीधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव, सिद्धांत जायसवाल, असकरी रज़ा सईद, अब्बास मुर्तुजा शम्सी ने भी इमाम हुसैन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अंबर तुराबी, शरफ सिरसीवी, शोएब कादरी ने कलाम पेश किए।
जश्न के बाद मौलाना मिर्जा यायुब अब्बास के साथ लोग करबला पहुंचे, जहां इमाम हुसैन के रौजे पर जियारत की। इस मौके पर हाजी समर हसन हुसैनी, डॉ. शकील आब्दी, आले अब्बास आब्दी, उरूज हैदर, फैजी जाफरी, मुजम्मिल हुसैन, अजहर हुसैन, शहंशाह हुसैन, नवाब फ़राज़ हुसैन, दबीर आदि शामिल रहे। संचालन राहिब जाफरी ने और धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के संरक्षक यासिर हैदर जाफरी और एडवोकेट जाफर मेंहदी जाफरी ने किया।